ETV Bharat / city

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा, नागौर की प्रमिला चौधरी रही प्रथम विजेता - Invest Rajasthan Summit 2022

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के 214 विजेताओं के नामोंं की घोषणा शुक्रवार को की (214 winners of Invest Rajasthan Quiz) गई. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने क्विज की प्रथम विजेता नागौर की प्रमिला चौधरी को फोन पर बधाई दी. क्विज का आयोजन अक्‍टूबर में होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर सरकार की विभिन्न औद्योगिक और निवेश योजनाओं के बारे में जागरूकता के लिए किया गया.

Invest Rajasthan Quiz winners announced by Industry minister Shakuntala Rawat
इन्वेस्ट राजस्थान क्विज प्रतियोगिता, नागौर की प्रमिला चौधरी रही प्रथम विजेता
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने शुक्रवार को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा (Invest Rajasthan Quiz winners announced) की. एआई टूल के माध्यम से विजेताओं की घोषणा करते हुए उद्योग मंत्री ने क्विज की प्रथम विजेता नागौर की प्रमिला चौधरी को फोन पर बधाई दी.7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत राजस्थान सरकार ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन किया था.

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि अधिकांश प्रतिभागियों ने क्विज के प्रश्नों के सही उत्तर दिए. क्विज में सौर उर्जा, कृषि सेक्टर से संबंधित प्रश्न भी शामिल किये गये थे. इस क्विज से निवेशकों में भी इन्वेस्ट समिट के बारे में प्रचार-प्रसार हुआ.

पढ़ें: 25 सितंबर तक होगा ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन, इनाम में मिलेंगे टीवी, टैबलेट जैसे आकर्षक पुरस्कार

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज 3 स्तरों पर आयोजित किया गया था. जिसमें प्रत्येक स्तर पर 10 प्रश्न थे. ये प्रश्नों को प्रतिभागियों को राज्य के समृद्ध संसाधनों, औद्योगिक इकोसिस्टम और निवेश के संभावित अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने क्विज के शीर्ष 214 विजेताओं के नामों की घोषणा की. क्विज के 3 विजेताओं ने टैबलेट जीते.

पढ़ें: संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

इसी तरह, स्मार्ट स्पीकर जीतने वाले अन्य 10 विजेताओं और ब्लूटूथ ईयरबड्स जीतने वाले 200 विजेताओं के नामों की भी घोषणा की गई. क्विज में कुल 20,164 प्रतियोगियों ने भाग लिया और 13,422 प्रतियोगियों ने सभी 3 स्तरों को सफलतापूवर्क पूरा किया. क्विज के सभी 3 स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिये गये. क्विज का उद्देश्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक और निवेश योजनाओं के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता उत्पन्न करना था.

जयपुर. राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने शुक्रवार को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा (Invest Rajasthan Quiz winners announced) की. एआई टूल के माध्यम से विजेताओं की घोषणा करते हुए उद्योग मंत्री ने क्विज की प्रथम विजेता नागौर की प्रमिला चौधरी को फोन पर बधाई दी.7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत राजस्थान सरकार ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन किया था.

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि अधिकांश प्रतिभागियों ने क्विज के प्रश्नों के सही उत्तर दिए. क्विज में सौर उर्जा, कृषि सेक्टर से संबंधित प्रश्न भी शामिल किये गये थे. इस क्विज से निवेशकों में भी इन्वेस्ट समिट के बारे में प्रचार-प्रसार हुआ.

पढ़ें: 25 सितंबर तक होगा ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन, इनाम में मिलेंगे टीवी, टैबलेट जैसे आकर्षक पुरस्कार

इन्वेस्ट राजस्थान क्विज 3 स्तरों पर आयोजित किया गया था. जिसमें प्रत्येक स्तर पर 10 प्रश्न थे. ये प्रश्नों को प्रतिभागियों को राज्य के समृद्ध संसाधनों, औद्योगिक इकोसिस्टम और निवेश के संभावित अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने क्विज के शीर्ष 214 विजेताओं के नामों की घोषणा की. क्विज के 3 विजेताओं ने टैबलेट जीते.

पढ़ें: संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

इसी तरह, स्मार्ट स्पीकर जीतने वाले अन्य 10 विजेताओं और ब्लूटूथ ईयरबड्स जीतने वाले 200 विजेताओं के नामों की भी घोषणा की गई. क्विज में कुल 20,164 प्रतियोगियों ने भाग लिया और 13,422 प्रतियोगियों ने सभी 3 स्तरों को सफलतापूवर्क पूरा किया. क्विज के सभी 3 स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिये गये. क्विज का उद्देश्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक और निवेश योजनाओं के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता उत्पन्न करना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.