जयपुर: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस द्वारा बुधवार देर रात 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 4 करोड़ 19 लाख रुपए की राशि बरामद की गई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान अनेक सटोरियों और बुकी के नाम उजागर हुए हैं.
पूछताछ में पता चला है कि ऑनलाइन सट्टा ना केवल राजस्थान, बल्कि दूसरे राज्यों में भी खिलाया जा रहा है. ऑनलाइन सट्टा खिलाने के इस पूरे नेटवर्क का मास्टर माइंड दुबई से ही इस पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करने का काम कर रहा है. ऑनलाइन सट्टे की इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने का पुलिस प्रयास कर रही है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से 2 आरोपियों का विभिन्न राज्यों के सटोरियों और बुकी के साथ कनेक्शन पाया गया है. आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल की सीडीआर में इस बात का खुलासा हुआ है कि दूसरे राज्यों के सटोरियों से आरोपियों का रुपयों का लेनदेन था.
पढ़ें : जयपुर में IPL सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4.19 करोड़ रुपए कैश बरामद, नोट गिनने वाली मशीनें भी पकड़ी
हवाला के जरिए ही रुपयों को एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों तक पहुंचाया जाता. इसी प्रकार से उन सटोरियों से हुए कलेक्शन को हवाला के जरिए जयपुर तक पहुंचाया जाता. आरोपियों का जिन सटोरियों से कनेक्शन उजागर हुआ है, उनकी सूची तैयार कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही वह व्यक्ति जो हवाला के जरिए ऑनलाइन सट्टे की राशि को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाने का काम करते है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए भी पुलिस टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.