जयपुर. एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते जल्द ही Terminal-1 से फ्लाइटों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. टर्मिनल-1 से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का की संचालन ही किया जाएगा. क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लगातार यात्री भार बढ़ रहा था. इसलिए आने वाले 2 महीनों में टर्मिनल-1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का संचालन शुरू किया जाएगा.
6 सालों से बंद है टर्मिनल-1
राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 पिछले 6 सालों से बंद पड़ा है. 15 जुलाई, 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई, 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल-2 पर कर दिया था. ऐसे में पिछले 2 सालों से टर्मिनल-2 पर यात्री भार बढ़ने लगा था, जिसके चलते यात्री भार को संभालना एयरपोर्ट प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा था. ऐसे में एक बार फिर टर्मिनल-1 को दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से टर्मिनल-1 के निर्माण के लिए 40 करोड़ भी दिए गए हैं. निर्माण कार्य 31 मार्च तक खत्म हो जाना था लेकिन लॉकडाउन के चलते काम रुक गया था.
पढ़ें: MD के दौरे के बाद अलर्ट हुआ रोडवेज प्रशासन, बसों की सुधरने लगी दशा...
टर्मिनल-1 पर राजस्थानी लोक संस्कृति की दिखेगी झलक
आपको बता दें कि टर्मिनल-1 विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाए जा रहा है. टर्मिनल-1 पर राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. अब जयपुर एयरपोर्ट पर जल्दी ही टर्मिनल-1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं टर्मिनल-2 पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइटें ही संचालित की जाएंगी. टर्मिनल-1 को फिर से शुरू करने की सबसे बड़ी वजह हर साल यात्रियों की बढ़ती संख्या है. हर साल यात्रियों की संख्या में पांच से 10 लाख की बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में टर्मिनल-2 की क्षमता भी कम पड़ने लगी थी.
लॉकडाउन में बंद था काम
देशभर में कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से टर्मिनल-1 का काम रोक दिया गया था. लेकिन अनलॉक-1 में टर्मिनल का काम फिर से शुरू कर दिया गया था. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 2 महीनों में जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का संचालन किया जाएगा.