जयपुर. कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने के बाद देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री डॉ. अशोक पनगढ़िया की हालत में सुधार की स्थिर बनी हुई है. संक्रमण की चपेट में आने के बाद से वो जयपुर के इंटरनल हॉस्पिटल में भर्ती करवाए गया थे, जहां उनका फिलहाल इलाज जारी है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर डॉक्टर पनगढ़िया की मौत की खबर भी वायरल होने लगी थी, जिसे अस्पताल प्रशासन ने साफ तौर पर नकार दिया है.
यह भी पढ़ेः सांसद दीया कुमारी यूएन मामलों के ब्यूरो ऑफ आईपीयू स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत
बता दें, करीब 20 दिन पहले डॉक्टर अशोक पनगढ़िया कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए थे, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर के इंटरनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर डॉक्टर पनगढ़िया की मौत की खबरें भी सामने आने लगीं, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि फिलहाल डॉक्टर अशोक पनगढ़िया की तबीयत स्थिर बनी हुई है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है. डॉक्टर अशोक पनगढ़िया के स्वास्थ्य की कामना के लिए हर जगह दुआएं मांगी जा रही हैं. डॉक्टर अशोक पनगढ़िया देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट में एक हैं, जिन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया है.