ETV Bharat / city

जयपुर: सभी कार्यालयों में लगाया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

कोरोना वायरस को लेकर जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत सभी राजकीय कार्यालयों, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों और सरकारी एंव निजी अस्पतालों में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से दिन में दो से तीन बार पोछा लगाया जाए.

सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगाने के निर्देश, Instructions to mop with sodium hypochloride
सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगाने के निर्देश
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:49 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से महामारी घोषित करने के बाद केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कई एडवाइजरी भी जारी की गई है.

सभी कार्यालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगाने का आदेश

इसी कड़ी में जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत जयपुर जिले में राजकीय कार्यालयों में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगवाना होगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी कार्यालयाध्यक्षों और प्रभारी अधिकारियों को उनके अधीन राजकीय कार्यालयों, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, सभी चिकित्सा संस्थानों (राजकीय एवं निजी) में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से फर्श, रेलिंग, कुर्सियों, दरवाजों, अलमारियों के हत्थों, मेज, सीढ़ियों और अन्य जगह पर रोजाना कम से कम 2 से 3 बार पोछा लगवाना होगा.

पढ़ें- Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

आदेश के अनुसार इन परिसरों में प्रतिदिन सहायक कर्मचारियों, आमजन, रोगी, रोगी के परिजनों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका भी इसके कारण बनी रहती है. इनमें समुचित साफ-सफाई से वायरस संक्रमण की आशंका को न्यूनतम किया जा सकता है. यह आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में राज्य सरकार की ओर से दिए हुए निर्देशों और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के संदर्भ में दिया गया है.

जयपुर. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से महामारी घोषित करने के बाद केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इसके संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कई एडवाइजरी भी जारी की गई है.

सभी कार्यालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगाने का आदेश

इसी कड़ी में जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत जयपुर जिले में राजकीय कार्यालयों में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से पोछा लगवाना होगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी कार्यालयाध्यक्षों और प्रभारी अधिकारियों को उनके अधीन राजकीय कार्यालयों, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, सभी चिकित्सा संस्थानों (राजकीय एवं निजी) में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड से फर्श, रेलिंग, कुर्सियों, दरवाजों, अलमारियों के हत्थों, मेज, सीढ़ियों और अन्य जगह पर रोजाना कम से कम 2 से 3 बार पोछा लगवाना होगा.

पढ़ें- Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

आदेश के अनुसार इन परिसरों में प्रतिदिन सहायक कर्मचारियों, आमजन, रोगी, रोगी के परिजनों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका भी इसके कारण बनी रहती है. इनमें समुचित साफ-सफाई से वायरस संक्रमण की आशंका को न्यूनतम किया जा सकता है. यह आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में राज्य सरकार की ओर से दिए हुए निर्देशों और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1957 और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के संदर्भ में दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.