ETV Bharat / city

रोडवेज डिपो वर्कशॉप को ऑक्सीजन लेकर आ रहे टैंकर को तकनीकी खामी होने पर तत्काल मरम्मत करने के निर्देश - Rajasthan Corona Case

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए राजस्थान रोडवेज ने डिपो वर्कशॉप को कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन के लिए अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने के काम आ रहे टैंकरों को आवश्यकता होने पर जनहित में मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर हिंदी न्यूज , Rajasthan State Road Transport Corporation
रोडवेज डिपो वर्कशॉप को ऑक्सीजन ला रहे टैंकरों में तकनीकी खामी आने पर तुरंत मरम्मत के निर्देश
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से अपने समस्त डिपो वर्कशॉप को कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन के लिए अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने के काम आ रहे टैंकरों को आवश्यकता होने पर जनहित में मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो वर्कशॉप से जिला प्रशासन की ओर से संपर्क किया गया कि भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लांट से आरयूएचएस अस्पताल जयपुर के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे टैंकर में तकनीकी खामी आ गई है. इसलिए उसकी मरम्मत की आवश्यकता है, जिस पर जयपुर डिपो के तकनीकी कर्मचारियों ने टैंकर को ठीक करके रवाना किया.

इस घटना के क्रम में सभी डिपो वर्कशॉप को ऑक्सीजन ले जा रहे टैंकरों में तकनीकी खामी उत्पन्न होने और मरम्मत की आवश्यकता होने पर जनहित में तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी के मुताबिक राजस्थान रोडवेज हमेशा ही आपदा में लोगों की मदद करती आ रही है. कोरोना के संकट में राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की ओर से प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके शहर और राज्यों में पहुंचाया गया.

प्रवासी राजस्थानीयों को अन्य राज्यों से ट्रेनों से राज्य के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. प्रवासी राजस्थानीयों को उनके घर तक पहुंचाने का काम भी किया गया. लॉकडाउन के कारण अपने परिजनों के अस्थि कलश को हरिद्वार नहीं ले जा सके उन्हें मोक्ष कलश बस सेवा हरिद्वार के लिए संचालित करके पहुंचाया गया.

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों को निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे मास्क और सैनिटाइजर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर में यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों के बचाव के लिए फील्ड में कार्य कर रहे रोडवेज कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है. फील्ड में कार्य कर रहे करीब 13000 रोडवेज कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बस अड्डों पर कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष टीमों का गठन कर लगातार हाइपोक्लोराइट से बस और बस स्टैंड को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है. नो मास्क नो एंट्री की पूर्णतया पालना भी करवाई जा रही है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से अपने समस्त डिपो वर्कशॉप को कोविड-19 की दूसरी लहर में आमजन के लिए अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने के काम आ रहे टैंकरों को आवश्यकता होने पर जनहित में मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो वर्कशॉप से जिला प्रशासन की ओर से संपर्क किया गया कि भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लांट से आरयूएचएस अस्पताल जयपुर के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे टैंकर में तकनीकी खामी आ गई है. इसलिए उसकी मरम्मत की आवश्यकता है, जिस पर जयपुर डिपो के तकनीकी कर्मचारियों ने टैंकर को ठीक करके रवाना किया.

इस घटना के क्रम में सभी डिपो वर्कशॉप को ऑक्सीजन ले जा रहे टैंकरों में तकनीकी खामी उत्पन्न होने और मरम्मत की आवश्यकता होने पर जनहित में तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी के मुताबिक राजस्थान रोडवेज हमेशा ही आपदा में लोगों की मदद करती आ रही है. कोरोना के संकट में राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की ओर से प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके शहर और राज्यों में पहुंचाया गया.

प्रवासी राजस्थानीयों को अन्य राज्यों से ट्रेनों से राज्य के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. प्रवासी राजस्थानीयों को उनके घर तक पहुंचाने का काम भी किया गया. लॉकडाउन के कारण अपने परिजनों के अस्थि कलश को हरिद्वार नहीं ले जा सके उन्हें मोक्ष कलश बस सेवा हरिद्वार के लिए संचालित करके पहुंचाया गया.

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों को निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे मास्क और सैनिटाइजर

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबंधन की ओर से कोविड-19 की दूसरी लहर में यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों के बचाव के लिए फील्ड में कार्य कर रहे रोडवेज कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है. फील्ड में कार्य कर रहे करीब 13000 रोडवेज कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा बस अड्डों पर कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष टीमों का गठन कर लगातार हाइपोक्लोराइट से बस और बस स्टैंड को लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है. नो मास्क नो एंट्री की पूर्णतया पालना भी करवाई जा रही है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.