जयपुर. सचिवालय संघ की कैंटीन (Secretariat Canteen) के खाने में कीड़े मकोड़े मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 2 महीने में यह दूसरी बार ऐसी घटना है जब सचिवालय कैंटीन की खाने में कीड़े (Insects found in the food) मिले हैं . कैंटीन में बढ़ती जा रही इस लापरवाही से सचिवालय कर्मचारियों में भारी आक्रोश है . गुस्साए कर्मचारियों ने कैंटीन में ताला (employee locked the canteen) लगा दिया.
दरअसल सचिवालय कर्मचारी संघ की कैंटीन के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है. कैंटीन में मिलने वाले समोसे में कीड़े मिलने के बाद कर्मचारी कैंटीन की व्यवस्था से काफी नाराज हैं. इस बात की जानकारी जब सचिवालय कर्मचारी संघ से जुड़े पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों को मिली तो उन्होंने कैंटीन में जाकर वहां की परिस्थितियों का जायजा लिया. जिसे देखकर पदाधिकारी आश्चर्यचकित थे.
कैंटीन के खाने में सामान पर कीड़े मकौड़े तैर रहे थे. इस स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों ने कैंटीन पर ताला लगा दिया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक खाने में सुधार नहीं होता तब तक कैंटीन बंद रहेगी. साथ ही कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि समोसे में कंकर जैसा आइटम निकला है. एक तरफ सरकार बाहर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है और कैंटीन में खाने की और साफ सफाई के हालात डरा देने वाले है. सभी कर्मचारियों ने सचिवालय की कैंटीन के खाने की गुणवत्ता की जांच की मांग की हैं.
पढ़ें. धौलपुरः ओबीसी देवनारायण छात्रावास के खाने में मिले कीड़े-मकोड़े, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन
दो महीने में दूसरी घटनाः बता दें कि सचिवालय कैंटीन में यह दूसरी घटना है जब कीड़े मिले हैं. इससे पहले भी खाने के अंदर कीड़े निकलने का मामला सामने आया था. जिस कर्मचारी के खाने में कीड़े निकले थे उसकी तबीयत भी खराब हुई थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दो-तीन दिन रेस्ट करने की सलाह दी थी. सचिवालय कर्मचारियों की नाराजगी है कि बार-बार कैंटीन की शिकायत करने के बाद भी सचिवालय प्रशासन की ओर से खाने की गुणवत्ता पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है . उन्होंने कहा कि सचिवालय कर्मचारी संघ को भी इसके बारे में शिकायत दी गई , लेकिन संघ से जुड़े हुए नेता कर्मचारियों के स्वास्थ्य को की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं . जिसकी वजह से कैंटीन प्रशासन की तरफ से लगातार खाने में लापरवाही बरती जा रही है, उसका खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है .