जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार जारी है. रविवार को सीपी जोशी गुट की ओर से अनौपचारिक बैठक बुलाई गई जिसे शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मौके पर वैभव गहलोत भी बैठक में शामिल हुए.
आरसीए चुनाव को लेकर रविवार को सीपी जोशी गुट की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया बताया जा रहा है. सीपी जोशी गुट की ओर से एक अनौपचारिक बैठक बुलाई गई जहां करीब 15 से 18 जिला क्रिकेट संघ शामिल होने का दावा किया गया. पहले यह बैठक आरसीए एकेडमी में प्रस्तावित थी लेकिन इसके बाद एन वक्त पर बैठक का स्थान बदला गया.
पढ़ें: अगर RSS नहीं होता तो यह देश ही नहीं होता : सतीश पूनिया
बैठक में हाल ही में राजसमंद जिला क्रिकेट एसोसिएशन से कोषाध्यक्ष बनाए गए वैभव गहलोत पहुंचे. जहां आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल की ओर से उनका अभिनंदन भी किया गया. बताया जा रहा है कि सीपी जोशी गुट की ओर से चुनाव को लेकर एक पत्र भी चुनाव अधिकारी टीएस कृष्णमूर्ति को लिखा गया है जहां उन्होंने स्पोर्ट्स एक्ट का हवाला देते हुए चुनावी कार्यक्रम में फेरबदल का आग्रह किया है.
बताया जा रहा है कि आरसीए चुनाव को लेकर बनाए गए चुनाव अधिकारी टीएस कृष्णमूर्ति 19 सितंबर तक जयपुर पहुंच सकते है.