ETV Bharat / city

देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के वचन के साथ मनेगा 'स्वदेशी रक्षाबंधन' - Rakshabandhan festival

3 अगस्त को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन इस बीच भारत-चीन सीमा पर चल रही तनाव की स्थिति का असर अब भारतीय त्यौहारों पर भी देखने को मिल रहा है. लोगों ने चीन को मुहतोड़ जवाब देने के लिए चीनी राखियों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है. साथ ही बहनें अपने भाइयों के लिए स्वदेशी राखियां बना रही हैं. देखिए जयपुर से ये स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान न्यूज, jaipur news
चीनी छोड़ स्वदेशी राखियों के साथ मनेगा रक्षाबंधन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:36 PM IST

जयपुर. भारत-चीन सीमा पर तनाव का असर रक्षाबंधन पर्व पर भी पड़ा है. यही वजह है कि इस बार चीनी नहीं स्वदेशी राखी की मांग बढ़ गई है. चीन से तल्ख होते रिश्तों के बीच इस बार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन पर चीनी राखियां बाजार में नजर नहीं आएंगी. इसी बीच चीनी राखियों का बहिष्कार और स्वदेशी राखी की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में इस बार भाइयों की कलाई पर चाइनीज नहीं बल्कि देसी राखियां चमकेंगी.

चीनी छोड़ स्वदेशी राखियों के साथ मनेगा रक्षाबंधन

राजस्थान में मनाया जाएगा स्वदेशी रक्षाबंधन

“रेशम की डोर नहीं बस मौली बांध देना भाई की कलाई पर, मगर चीन की राखी मत खरीदना और याद रखना एक और भाई भी खड़ा है सीमा की चढ़ाई पर” इस बड़े संदेश के साथ ही इस बार पूरे राजस्थान में भी 'स्वदेशी रक्षाबंधन' मनाया जाएगा. भारत- चीन विवाद के बाद पहला त्यौहार रक्षाबंधन ही है और इसी त्यौहार के साथ चीन को पता लगेगा कि किस मजबूती से भारत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसको एक बड़ा सबक देने की ठान चुका है. यही वजह है की इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए बहनें अपने भाइयों के लिए घर में खुद राखियां बना रही हैं. बाजारों में इन राखियों की डिमांड भी बढ़ गई है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
मार्केट में उपलब्ध हैं इंडियन राखियां

यह भी पढ़ें- Special: कोरोना काल में आत्मनिर्भर हुई बहनें, भाई की कलाई पर बांधेंगी खुद की बनाई राखी

बाजारों से चाइनीज राखियां हुई गायब

3 अगस्त को रक्षाबंधन है और इस त्यौहार पर बाजारों से चाइनीज राखियां एक तरह से गायब ही हो गई है. जिसकी वजह से इस बार चीनी राखियों के बहिष्कार से स्वदेशी मुहिम को बल मिला है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए कई संगठन राखी बनाने में जुटे हुए हैं. इसके तहत सेवा भारती संगठन की ओर से भी राजस्थान के कई जिलों के ग्रामीण अंचल में गरीब तबके के बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है. जहां महिलाओं के साथ उनके परिवार से राखियां बनवाई जा रही है. यहां उनकी ओर से रोजाना हजारों राखियां बनाई जा रही है जिसके बदले में उनके एक राखी का 1 रुपया दिया जा रहा है. इससे रक्षाबंधन के त्यौहार पर भारत की बहनें भारतीय राखी का इस्तेमाल करते हुए त्यौहार पर एक अनुमान के अनुसार चीन को लगभग 4 हजार करोड़ रुपए के व्यापार का घाटा पहुंचाएंगी.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
बहनें अपने हाथों से बना रही राखियां

कोरोना के कारण महंगी बिक रही राखियां

हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते परिवहन में हो रही दिक्कत का असर राखियों की कीमतों पर भी पड़ा है. व्यापारियों की मानें तो राखियां इस बार 15 से 20 फीसदी महंगी दर पर बिक रही है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार मार्केट भी 50 फीसदी डाउन हुआ है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
मार्केट में देसी राखियों की मांग तेज

मार्केट में स्वदेशी राखियों की बढ़ी डिमांड

जरी, धागे और मोती में पिरोई राखियों की मांग अधिक है. स्टोन और ब्रेसलेट वाली राखियों की डिमांड भी है. तो वहीं इस बार बाजार में चीन की राखियां बिल्कुल नहीं हैं. राखी से पहले हर बार बाजार सजता है, लेकिन इस बार बहुत कम दुकानें लगी हैं. ऐसे में इस बार बिक्री कम रहने की संभावना है. कोरोना, लॉकडाउन और कोरियर सेवाओं की कमी का सीधा असर राखी बाजार पर पड़ा है. जहां राखी के त्यौहार पर चीन से बनी हुई राखियां आती हैं, वहीं दूसरी ओर राखी बनाने का सामान जैसे फोम, कागज की पन्नी, राखी धागा, मोती, बूंदे, राखी के ऊपर लगने वाला सजावटी सामान आदि भी चीन से आयात होता है.

यह भी पढ़ें- स्पेशलः स्नेह के बंधन 'राखी' पर कोरोना का ग्रहण, मंद पड़ा करोड़ों का व्यापार

बहनें बना रही स्वदेशी राखियां

ऐसे में घरों में बहनें आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी राखियां बना रही है. इनमें ओल्ड फैशन, न्यू फैशन से लेकर कोरोना की राखियों का क्रेज देखने को मिल रहा है. ओल्ड फैशन की चक्र वाली इन राखियों की खास बात यह है कि यह फैशनेबल भी है और ओल्ड फैशन भी. यह राखियां गोल और अन्य डिजाइन की भी बाजारों में बिक रही हैं. इन राखियों में स्टोन के साथ मोती से जड़ी हुई राखियां भी शामिल हैं. राखियों का शेप गोल और लम्बा भी है जो छोटी कलाई से लेकर बड़ी कलाई पर भी बांधी जा सकती है. बता दें कि बाजार में कोरोना वायरस, आई, ब्रदर, ब्रो, भाई-बहन, महाराजा, प्यारा भाई, गणेशजी, ऊं, राम नाम की राखियां और फोटो वाली राखियों की बिक्री हो रही हैं. जिनकी कीमत मार्केट में 10 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक है.

जयपुर. भारत-चीन सीमा पर तनाव का असर रक्षाबंधन पर्व पर भी पड़ा है. यही वजह है कि इस बार चीनी नहीं स्वदेशी राखी की मांग बढ़ गई है. चीन से तल्ख होते रिश्तों के बीच इस बार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन पर चीनी राखियां बाजार में नजर नहीं आएंगी. इसी बीच चीनी राखियों का बहिष्कार और स्वदेशी राखी की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. ऐसे में इस बार भाइयों की कलाई पर चाइनीज नहीं बल्कि देसी राखियां चमकेंगी.

चीनी छोड़ स्वदेशी राखियों के साथ मनेगा रक्षाबंधन

राजस्थान में मनाया जाएगा स्वदेशी रक्षाबंधन

“रेशम की डोर नहीं बस मौली बांध देना भाई की कलाई पर, मगर चीन की राखी मत खरीदना और याद रखना एक और भाई भी खड़ा है सीमा की चढ़ाई पर” इस बड़े संदेश के साथ ही इस बार पूरे राजस्थान में भी 'स्वदेशी रक्षाबंधन' मनाया जाएगा. भारत- चीन विवाद के बाद पहला त्यौहार रक्षाबंधन ही है और इसी त्यौहार के साथ चीन को पता लगेगा कि किस मजबूती से भारत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसको एक बड़ा सबक देने की ठान चुका है. यही वजह है की इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए बहनें अपने भाइयों के लिए घर में खुद राखियां बना रही हैं. बाजारों में इन राखियों की डिमांड भी बढ़ गई है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
मार्केट में उपलब्ध हैं इंडियन राखियां

यह भी पढ़ें- Special: कोरोना काल में आत्मनिर्भर हुई बहनें, भाई की कलाई पर बांधेंगी खुद की बनाई राखी

बाजारों से चाइनीज राखियां हुई गायब

3 अगस्त को रक्षाबंधन है और इस त्यौहार पर बाजारों से चाइनीज राखियां एक तरह से गायब ही हो गई है. जिसकी वजह से इस बार चीनी राखियों के बहिष्कार से स्वदेशी मुहिम को बल मिला है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए कई संगठन राखी बनाने में जुटे हुए हैं. इसके तहत सेवा भारती संगठन की ओर से भी राजस्थान के कई जिलों के ग्रामीण अंचल में गरीब तबके के बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है. जहां महिलाओं के साथ उनके परिवार से राखियां बनवाई जा रही है. यहां उनकी ओर से रोजाना हजारों राखियां बनाई जा रही है जिसके बदले में उनके एक राखी का 1 रुपया दिया जा रहा है. इससे रक्षाबंधन के त्यौहार पर भारत की बहनें भारतीय राखी का इस्तेमाल करते हुए त्यौहार पर एक अनुमान के अनुसार चीन को लगभग 4 हजार करोड़ रुपए के व्यापार का घाटा पहुंचाएंगी.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
बहनें अपने हाथों से बना रही राखियां

कोरोना के कारण महंगी बिक रही राखियां

हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते परिवहन में हो रही दिक्कत का असर राखियों की कीमतों पर भी पड़ा है. व्यापारियों की मानें तो राखियां इस बार 15 से 20 फीसदी महंगी दर पर बिक रही है. हालांकि कोरोना के चलते इस बार मार्केट भी 50 फीसदी डाउन हुआ है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
मार्केट में देसी राखियों की मांग तेज

मार्केट में स्वदेशी राखियों की बढ़ी डिमांड

जरी, धागे और मोती में पिरोई राखियों की मांग अधिक है. स्टोन और ब्रेसलेट वाली राखियों की डिमांड भी है. तो वहीं इस बार बाजार में चीन की राखियां बिल्कुल नहीं हैं. राखी से पहले हर बार बाजार सजता है, लेकिन इस बार बहुत कम दुकानें लगी हैं. ऐसे में इस बार बिक्री कम रहने की संभावना है. कोरोना, लॉकडाउन और कोरियर सेवाओं की कमी का सीधा असर राखी बाजार पर पड़ा है. जहां राखी के त्यौहार पर चीन से बनी हुई राखियां आती हैं, वहीं दूसरी ओर राखी बनाने का सामान जैसे फोम, कागज की पन्नी, राखी धागा, मोती, बूंदे, राखी के ऊपर लगने वाला सजावटी सामान आदि भी चीन से आयात होता है.

यह भी पढ़ें- स्पेशलः स्नेह के बंधन 'राखी' पर कोरोना का ग्रहण, मंद पड़ा करोड़ों का व्यापार

बहनें बना रही स्वदेशी राखियां

ऐसे में घरों में बहनें आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वदेशी राखियां बना रही है. इनमें ओल्ड फैशन, न्यू फैशन से लेकर कोरोना की राखियों का क्रेज देखने को मिल रहा है. ओल्ड फैशन की चक्र वाली इन राखियों की खास बात यह है कि यह फैशनेबल भी है और ओल्ड फैशन भी. यह राखियां गोल और अन्य डिजाइन की भी बाजारों में बिक रही हैं. इन राखियों में स्टोन के साथ मोती से जड़ी हुई राखियां भी शामिल हैं. राखियों का शेप गोल और लम्बा भी है जो छोटी कलाई से लेकर बड़ी कलाई पर भी बांधी जा सकती है. बता दें कि बाजार में कोरोना वायरस, आई, ब्रदर, ब्रो, भाई-बहन, महाराजा, प्यारा भाई, गणेशजी, ऊं, राम नाम की राखियां और फोटो वाली राखियों की बिक्री हो रही हैं. जिनकी कीमत मार्केट में 10 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.