जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. इस बैठक के बाद आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई है. बैठक में चर्चा का विषय प्रदेश में क्रिकेट शुरू करने को लेकर भी रहा. जिसे लेकर सभी पदाधिकारियों से राय ली गई है.
वैभव गहलोत ने यह भी जानकारी दी है कि दिल्ली रोड पर आरसीए अपना नया स्टेडियम तैयार करवा रहा है. वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि आरसीए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार करवाएगा. शुक्रवार को हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आरसीए अपना सोशल मीडिया अकाउंट और नई वेबसाइट तैयार करवाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान के नए मुख्य सचिव का राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार
नए कोच की प्रक्रिया जल्द शुरू...
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्रिकेट के संचालन के लिए आरसीए जल्द ही नए कोच अप्वॉइंट करेगा. जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. आरसीए की इस बैठक में आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष केके निमावत, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर और उपाध्यक्ष अमीन पठान मौजूद रहे.
RCA प्रेसिडेंट वैभव गेहलोत ने ETV BHARAT से की खास बातचीत
वैभव गहलोत ने कहा, "राजस्थान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में वो घरेलू क्रिकेट को शुरू करना चाहते हैं. साथ ही वो बीसीसीआई के आगे के निर्देश पर मंथन करेंगे."