जयपुर. राजधानी के इंदिरा गांधी पंचायतीराज ऑडिटोरियम में भारतीय युवा संसद कार्यक्रम का आज समापन हुआ. तीन दिवसीय कार्यक्रम के कई सत्रों में जनप्रतिनिधियों और वक्ताओं ने युवाओं से संवाद किया. जिसमें बदलते वैश्विक परिदृश्य में समाधान और लोकतंत्र में तनाव के अहम विषय पर मंथन हुआ.
ईटीवी भारत की मीडिया पार्टनरशिप में हुए भारतीय युवा संसद के अंतिम दिन के दूसरे सत्र में कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी मुख्य वक्ता रहे. जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं के सवालों के सटीक जवाब दिए. इस मौके पर राष्ट्रवाद, अनुच्छेद 370 के साथ साथ नए यातायात नियमों जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा परिचर्चा हुई.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, की युवाओं की नई दिशा देने की जो सोच है, वो खुलकर सामने आनी चाहिए, जो कि एक भारत की पॉवर है. जब सोच किसी के दबाव में आकर संकुचित हो जाती है, ऐसे में वो निखर नहीं पाती. ऐसे में युवा संसद सबको एक नई सोच पैदा करके और अपने खुले विचार सबके सामने लाने का एक मंच है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय का किसे मिलेगा सियासी फायदा, किसे होगा नुकसान
वहीं उन्होंने यातायात के नए नियमों को लेकर कहा, की यूथ रूल्स एंड रेगुलेशन को मानकर हादसों को कम कर सकता है. जब युवा हेलमेट लगाकर चलेगा और यातायात के नियमों का पालन करेगा. तो उसको देखकर सब फॉलो करेंगे, क्योंकि एक युवा ही है, जो बड़ा संदेश दे सकता है.
वही कांग्रेस वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा, कि युवा संसद के जरिए युवाओं में संसदीय लोकतंत्र के प्रति जागरण का भाव पैदा हो रहा है. क्योंकि इस समय लोकतंत्र के सामने बहुत समस्याएं है. पार्टियों के अंदर आंतरिक लोकतंत्र बिल्कुल खतरे की स्थिति में है. इस लिए लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए युवाओं में जागृति हो वो काम युवा संसद बखूबी कर रही है.
पढ़ेंः गहलोत की 'सर्जिकल स्ट्राइक' : ना बसपा को भनक लगी, ना राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पायलट को...
भारतीय युवा संसद के समापन समारोह के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने टीम मेंबर्स को साहित्य की पुस्तकें भेंट कर उनका सम्मान किया. साथ ही युवाओं कलाकारों द्वारा नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी गई. जिसको देखकर हर कोई प्रफुल्लित हो उठा. आपको बता दे कि भारतीय युवा संसद के पूरे कार्यक्रम का ईटीवी भारत ने बतौर मीडिया पार्टनर साथ निभाया.