जयपुर. करीब 10 साल से पाकिस्तान की मलीर जेल में बंद राजस्थान निवासी जय सिंह आज अपनी ही पहचान को मोहताज हो गया है. अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने की अपनी सजा 1 जनवरी 2018 को पूर्ण कर चुका है. लेकिन राष्ट्रीयता और पते के अभाव में अतिरिक्त सजा भुगत रहा है. मानसिक और शारीरिक स्थिति दयनीय होने के कारण वह अपनी पूर्ण पहचान नहीं बता पा रहा है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जय सिंह की उम्र लगभग 35 वर्ष है. बाएं कंधे पर तिल और दाएं गाल पर चोट का निशान है. कद 5 फुट 5 इंच और बालों का रंग काला है. दी गई जानकारी अनुसार जय सिंह का परिवार पहले उदयपुर जिले में रहता था और उसके बाद अब बड़ा कोटडा मस्जिद के पास अजमेर में रहने लगा है.
ये पढ़ेंः बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल...सोनिया, राहुल और गहलोत को पाकिस्तान भेजने की कही बात
जय सिंह के पिता का नाम स्वर्गीय मांगीलाल है, जो कि विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे. वहीं मां का नाम रुक्मण और पत्नी का नाम हेमलता है, जो मंदसौर मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. वहीं पुत्री का नाम सुनीता और बेटे का नाम राजू. साथ ही भाई का नाम जीवन बताया गया गए. वही दो बहन निर्मला और ममता है.
ऐसे में इसको लेकर कोई भी सूचना महानिदेशक पुलिस जयपुर के नंबर 0141 2740832 या फिर ईमेल ssbraj@gmail.com पर दी जा सकती है. ऐसे में पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय बंदी की राष्ट्रीयता सत्यापन के बाद ही गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा सकेगी.