जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-14 का आगाज शुक्रवार से हो रहा है और इसी के साथ सटोरियों का बाजार भी शुरू होने की पूरी संभावना है. मशहूर टी-20 टूर्नामेंट का खेल मैदान पर भले ही चलता हो लेकिन कई शातिर ऐसे भी हैं जो इस खेल को धंधे के तौर पर देखते हैं. जहां हर एक चौके-छक्के से लेकर आउट तक लाखों-करोड़ों की धनराशि लुटती है. ऐसे में उन्ही सटोरियों पर जयपुर पुलिस की पैनी नजर है.
पढ़ें- IPL14: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टी20 क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज शुक्रवार से
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के अनुसार आईपीएल के समय हर बार कई अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े सटोरिए पकड़े जाते रहे हैं. जिनसे लाखों रुपए और करोड़ों का हिसाब किताब मिलता रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर आईपीएल शुरू हो रहा है तो पुलिस कमिश्नरेट जयपुर सतर्क हो गई है. कमिश्नरेट की ईस्ट-वेस्ट-नॉर्थ और साउथ पुलिस की टीमें बना दी गई हैं. जिनको क्रिकेट सट्टेबाजी की सूचना मिलते ही छापेमारी कर गोरखधंधे में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
दरअसल, आईपीएल एक तरह से सट्टेबाजी का त्योहार बन चुका है. जयपुर शहर के बाहर फ्लैट्स और भीतरी गली-मोहल्लों की चारदीवारी सट्टे का अड्डा बन चुका है. जहां आईपीएल के समय लाखों-करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा होता है. यहां तक की दुकानों के भीतर टीवी और लैपटॉप पर लोग लगातार नजरें बनाए देखे जाते हैं. ऐसे में अब उन्हीं पर पुलिस की भी नजर रहेगी.