जयपुर. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स ने रविवार को अलग अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. भारतीय सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स ने सवाई मानसिंह अस्पताल, विधानसभा और RUHS हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा की.
इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित सिंह और तमाम अस्पतालकर्मी एसएमएस अस्पताल में मौजूद रहे. इस दौरान पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि भारतीय वायु सेना की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं वॉरियर्स की बदौलत प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है.
पढ़ें- कोरोना संकट में सरकार लाई महामारी अध्यादेश, प्रावधान तोड़ने पर दो साल की सजा का प्रावधान
सवाई मानसिंह अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, तो वहीं विधानसभा पर फाइटर प्लेन की ओर से कुछ करतब दिखाए गए. इसके अलावा जल महल पर मालवाहक प्लेन भी गुजरे. देश में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना ने कोरोना से लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है और देश के अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना के विमानों की ओर से फूलों की बारिश की गई.
वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना संकट की बात करें तो अब तक संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2,803 पर पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस महामारी के चलते 70 लोगों की मौत हो चुकी है.