ETV Bharat / city

भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा

author img

By

Published : May 3, 2020, 1:57 PM IST

प्रदेश में रविवार को SMS हॉस्पिटल, विधानसभा और RUHS अस्पताल पर भारतीय वायु सेना की ओर से पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान SMS अस्पताल में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे.

SMS हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा,  Flower showers at SMS Hospital
SMS हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा

जयपुर. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स ने रविवार को अलग अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. भारतीय सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स ने सवाई मानसिंह अस्पताल, विधानसभा और RUHS हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा की.

चिकित्सा अधिकारियों ने दी जानकारी

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित सिंह और तमाम अस्पतालकर्मी एसएमएस अस्पताल में मौजूद रहे. इस दौरान पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि भारतीय वायु सेना की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं वॉरियर्स की बदौलत प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है.

चिकित्सा मंत्री से बातचीत

पढ़ें- कोरोना संकट में सरकार लाई महामारी अध्यादेश, प्रावधान तोड़ने पर दो साल की सजा का प्रावधान

सवाई मानसिंह अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, तो वहीं विधानसभा पर फाइटर प्लेन की ओर से कुछ करतब दिखाए गए. इसके अलावा जल महल पर मालवाहक प्लेन भी गुजरे. देश में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना ने कोरोना से लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है और देश के अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना के विमानों की ओर से फूलों की बारिश की गई.

वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना संकट की बात करें तो अब तक संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2,803 पर पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस महामारी के चलते 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

जयपुर. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स ने रविवार को अलग अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. भारतीय सेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स ने सवाई मानसिंह अस्पताल, विधानसभा और RUHS हॉस्पिटल पर पुष्प वर्षा की.

चिकित्सा अधिकारियों ने दी जानकारी

इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित सिंह और तमाम अस्पतालकर्मी एसएमएस अस्पताल में मौजूद रहे. इस दौरान पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि भारतीय वायु सेना की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं वॉरियर्स की बदौलत प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है.

चिकित्सा मंत्री से बातचीत

पढ़ें- कोरोना संकट में सरकार लाई महामारी अध्यादेश, प्रावधान तोड़ने पर दो साल की सजा का प्रावधान

सवाई मानसिंह अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, तो वहीं विधानसभा पर फाइटर प्लेन की ओर से कुछ करतब दिखाए गए. इसके अलावा जल महल पर मालवाहक प्लेन भी गुजरे. देश में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना ने कोरोना से लड़ रहे सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है और देश के अलग-अलग स्थानों पर भारतीय सेना के विमानों की ओर से फूलों की बारिश की गई.

वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना संकट की बात करें तो अब तक संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 2,803 पर पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस महामारी के चलते 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.