जयपुर. राजधानी में इन दिनों एक ऐसी गैंग सक्रिय (thief gang active in jaipur) है जो ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ज्वैलरी चुराने की (theft incidents in Jaipur) वारदात को अंजाम दे रही है.
गैंग के सदस्यों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. इसी कारण गैंग दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. वहीं ऐसे में एक बार फिर जयपुर पुलिस की किरकिरी होती हुई नजर आ रही है. पुलिस के पास वारदातों के सीसीटीवी फुटैज होने के बावजूद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
पढ़ें.theft of gold in Jaipur: ज्वेलरी कारखाना से 10 लाख का सोना लेकर दो बदमाश फरार
गैंग के सदस्य अबतक राजधानी के मानसरोवर और माणक चौक थाना इलके में ज्वैलरी शॉप से लाखों रुपए की ज्वैलरी चुराने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. दोनों ही वारदातों में बदमाशों का तरीका-ए-वारदात और हुलिया बिल्कुल एक जैसा रहा है. बावजूद इसके बदमाश बेखौप होकर राजधानी की बड़े आराम से घूम रहे हैं.
गिरोह के दो सदस्य बड़ी सफाई से देते हैं वारदात को अंजाम
ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर लाखों रुपए की ज्वैलरी चुराने वाले गिरोह के सदस्य बेहद शातिर हैं. जो बड़ी सफाई के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. गैंग में दो सदस्य शामिल हैं. जिसमें से एक सदस्य सर पर टोपी लगाकर तो वहीं दूसरा सदस्य चेहरे पर मास्क लगाकर ज्वैलरी शोरूम के अंदर घुसते हैं और अलग-अलग तरह की ज्वेलरी दिखाने के लिए कहते हैं. इस दौरान दोनों बदमाश सेल्समैन को अपनी बातों में उलझा कर बड़ी सफाई से लाखों रुपए की ज्वैलरी चुराकर अपने बैग में रख लेते हैं और ज्वेलरी शॉप से बिना कुछ सामान खरीदें बाहर निकल जाते हैं.
गैंग के सदस्यों ने पहली वारदात को 25 नवंबर को मानसरोवर थाना इलाके में अंजाम दिया था. जहां पर एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाते हुए 6.50 लाख रुपए के जेवरात चुराए गए. इसके बाद गैंग के सदस्यों ने 11 दिसंबर को माणक चौक थाना इलाके में जौहरी बाजार स्थित दुकान नंबर 219 को निशाना बनाया.
जहां उन्होंने सेल्समैन जुगल किशोर पाठक को बातों में उलझाकर 6 लाख रुपए की कीमत के 10 सोने के कंगन चुरा लिए. दोनों ही वारदातों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास होने के बावजूद भी दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. जिसके चलते व्यापारियों में काफी असंतोष देखा जा रहा है.