जयपुर. प्रदेश में बीते 2 दिनों से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार की रात प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश के तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को सुबह जारी किए गए 10 बजे की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. राजस्थान में एक तरफ शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव भी जारी है.
यह भी पढ़ें. सीकर में बदला मौसम का मिजाज, 6 दिन बाद जमाव बिंदु से ऊपर आया पारा
शुक्रवार की रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में 2-3 डिग्री तक कि बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है. बता दें कि बीते दिनों माउंट आबू का तापमान -4 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं बीती रात माउंट आबू का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू के बाद गंगानगर ने 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का और और शितदिन इनका ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर
- राजस्थान में करीब एक दर्जन जिलों में 2-3 डिग्री बढ़ा रात का तापमान
- अजमेर 12.6 डिग्री, भीलवाड़ा 13.4 डिग्री, वनस्थली 10.0 डिग्री
- जयपुर 12.4 डिग्री, पिलानी 10.6 डिग्री, सीकर 11.0 डिग्री, जैसलमेर 7.0 डिग्री, जोधपुर 12.0 डिग्री, माउंट आबू 4.0 डिग्री, बीकानेर 10.0 डिग्री चूरु 9.0 डिग्री श्रीगंगानगर 4.6 डिग्री
वहीं रात को तापमान बढ़ने के बाद राजधानी जयपुर में सुबह से ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, सुबह से ही तेज शीतलहर का प्रकोप भी राजधानी जयपुर में बना हुआ है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 3 और 4 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में हड़कंप आने वाली सर्दी का दौर भी शुरू हो जाएगा. जिसके साथ ही प्रदेश का तापमान 1 बार फिर माइनस के अंतर्गत भी दर्ज किया जा सकता है.