जयपुर. सोमवार से शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई अब तक जारी है. आयकर विभाग की टीम ने जयपुर, कोटा, दिल्ली और मुंबई में करीब 42 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है.
हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी तक कार्रवाई के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया. प्रदेश में अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ और कोटा के ओम कोठारी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है. साथ ही कांग्रेस के करीबी कारोबारियों पर भी आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. हालांकि कई ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जिसमें करीब 70 करोड़ से भी ज्यादा अघोषित संपत्ति मिलने की सूचना सामने आ रही है. वहीं जिन ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है, उन सभी कारोबारियों का कांग्रेस पार्टी से एक करीबी संबंध है. कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी भी कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान सियासी ड्रामा: ITC ग्रैंड भारत होटल में पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची BMW गाड़ी
जानकारी के मुताबिक कोटा के ओम कोठारी ग्रुप के सबसे ज्यादा ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काले धन और अघोषित आय उजागर होने की संभावना है. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीमों को कई ठिकानों पर अघोषित आय के सबूत भी मिले हैं. जयपुर, कोटा और दिल्ली में कारोबारियों के ठिकानों पर अघोषित लेनदेन के दस्तावेज समेत अन्य सबूत भी आयकर विभाग की टीमों के हाथ लगे हैं.
आयकर विभाग को कुछ जगह पर कार्रवाई के दौरान अघोषित नगदी भी मिलने की सूचनाएं सामने आ रही हैं. जयपुर में कारोबारी धर्मेंद्र राठौड़ के ठिकानों पर भी अघोषित लेनदेन के सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर सोमवार से शुरू हुई कार्रवाई बुधवार को भी लगातार जारी रही. आयकर विभाग को मिली नजदीकी भी लेखा पुस्तकों से जांच की जा रही है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी और निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई में काली कमाई का खुलासा जांच पूरी होने और रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.