जयपुर. पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. वहीं कोरोना की वैक्सीन को लेकर भारत सहित अन्य देशों में तेजी से काम हो रहा है. इसी को नजर में रखते हुए 'जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक मास्क ही वैक्सीन है' के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट ने 'जयपुर पुलिस मास्क महाअभियान' की शुरुआत की है.
जयपुर के गवर्नमेंट होस्टल चौराहे से महाअभियान की वाहन रैली को जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें बड़ी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी और निर्भय स्क्वायड टीम के सदस्यों ने शहरभर में मास्क बांटे. साथ ही कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी सड़को पर उतरे और जरूरमन्दों को मास्क वितरित किए.
पढ़ेंः जयपुर: पुलिस ने मास्क बांटकर किया जनता को कोरोना के प्रति जागरूक
बता दें कि, 'जयपुर पुलिस मास्क महाअभियान' अगले 3 दिन तक जयपुर शहर में चलेगा. जिसके तहत 5 लाख मास्क पुलिसकर्मियों द्वारा वितरित किए जाएंगे. इसके लिए कमिश्नरेट के तमाम थानाधिकारियों को टास्क दिया गया है. ताकि उनका चालान काटने के बजाए उन्हें मास्क पहनाएं तो वो ज्यादा बेहतर रहेगा और उसी को देखते हुए पुलिस हर जरूरमन्दों को मास्क पहनाती हुई नजर आएगी.