जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन का चार दिवसीय राजस्थान दौरा बुधवार 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. 24 फरवरी को अजय माकन परिवार समेत जैसलमेर पहुंचेंगे और मरू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान बजट के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जैसलमेर के लिए रवाना होंगे, तो वहीं मरु महोत्सव में भाग लेने के बाद 25 फरवरी को अजय माकन जैसलमेर जिले के पोकरण में रामदेवरा मंदिर में दर्शन करेंगे.
26 फरवरी को अजय माकन जयपुर पहुंचेंगे और 27 फरवरी को पहले सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले किसान सम्मेलन और फिर चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ऐसे में कांग्रेस का उप चुनाव प्रचार भी किसान सम्मेलन के जरिए 27 फरवरी से राजस्थान में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें. नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन
मातृकुंडिया और सुजानगढ़ में होने वाले किसान सम्मेलन के जरिए भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, चितौड़गढ़ और चूरू के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. अनौपचारिक तौर इन सम्मेलनों में राजसमंद, सहाड़ा और वल्लभनगर में सीट पर तैयारियों में जुटने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया जाएगा. वहीं सुजानगढ़ के बीदासर में भी किसान सम्मेलन रखा गया है, जिसके जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उपचुनाव की तैयारी के लिए जोश भरा जाएगा.
हालांकि, कांग्रेस पार्टी औपचारिक तौर पर इन्हें किसान सम्मेलन का नाम ही दे रही है लेकिन दोनों किसान सम्मेलनों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपनी उप चुनाव की रणभेरी बजाएगी. इन सम्मेलनों में ना केवल अजय माकन बल्कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी साथ रहेंगे.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Budget 2021: युवा-किसान-व्यवसायी...जानिए राजस्थान बजट से किस वर्ग को क्या-क्या हैं उम्मीदें
मातृकुंडिया में होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों के लिए ही मंगलवार यानि आज 125 नेताओं को बुलाया जयपुर बुलाया गया है. जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर से प्रभारी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होंगे. खुद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे. विधानसभा में होने वाली कांग्रेस पार्टी की बैठक का स्थान परिवर्तित कर दिया है. बैठक मंत्री हरीश चौधरी के आवास पर होगी.