ETV Bharat / city

बिजली संकट जारी: एसीएस ऊर्जा सुबोध अग्रवाल दिल्ली रवाना, कोयला आपूर्ति बढ़ाए जाने पर करेंगे वार्ता - coal supply

बिजली संकट को देखते हुए राजस्थान में कोयले की आपूर्ति बढ़ाए जाने को लेकर दिल्ली में वार्ता के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल दिल्ली गए हैं. वहां वे केंद्रीय कोयला सचिव ऊर्जा सचिव और पर्यावरण सचिव से मुलाकात कर मामले पर चर्चा करेंगे.

राजस्थान बिजली , ऊर्जा विभाग , सुबोध अग्रवाल , Department of Energy , Subodh Agarwal,  power crisis ,
राजस्थान में बिजली संकट
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली का संकट जारी है. इस बीच सुधार के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल को दिल्ली भेजा गया है. सुबोध अग्रवाल दिल्ली में केंद्रीय कोयला सचिव ऊर्जा सचिव और पर्यावरण सचिव से मुलाकात कर कोयला सप्लाई बढ़ाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.

डॉक्टर सुबोध अग्रवाल दिल्ली में केंद्रीय कोयला सचिव अनिल जैन, ऊर्जा सचिव आलोक कुमार और पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता से मुलाकात कर प्रदेश से जुड़े मामलों में चर्चा करेंगे. खासतौर पर बिजली संकट के बीच कोयले की आपूर्ति बढ़ाए जाने पर चर्चा होगी. प्रदेश में अब तक समुचित मात्रा में कोयला नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते जिला मुख्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र में 1 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है. हालांकि आमजन को राहत देने के लिए सरकार महंगे दामों में भी बिजली खरीदने से परहेज नहीं कर रही लेकिन कोयले की कमी के चलते देश के कई राज्यों में संकट बना हुआ है.

पढ़ें. बिजली संकट के बीच चुनाव वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं, भाजपा बोली- गहलोत सरकार कर रही वोटों की खेती

दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सचिवालय में ऊर्जा डिस्कॉम उत्पादन निगम और ऊर्जा विकास निगम से जुड़े अधिकारियों की बैठक कर बिजली संकट के मौजूदा हालातों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जयपुर. प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली का संकट जारी है. इस बीच सुधार के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल को दिल्ली भेजा गया है. सुबोध अग्रवाल दिल्ली में केंद्रीय कोयला सचिव ऊर्जा सचिव और पर्यावरण सचिव से मुलाकात कर कोयला सप्लाई बढ़ाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करेंगे.

डॉक्टर सुबोध अग्रवाल दिल्ली में केंद्रीय कोयला सचिव अनिल जैन, ऊर्जा सचिव आलोक कुमार और पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता से मुलाकात कर प्रदेश से जुड़े मामलों में चर्चा करेंगे. खासतौर पर बिजली संकट के बीच कोयले की आपूर्ति बढ़ाए जाने पर चर्चा होगी. प्रदेश में अब तक समुचित मात्रा में कोयला नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते जिला मुख्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र में 1 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है. हालांकि आमजन को राहत देने के लिए सरकार महंगे दामों में भी बिजली खरीदने से परहेज नहीं कर रही लेकिन कोयले की कमी के चलते देश के कई राज्यों में संकट बना हुआ है.

पढ़ें. बिजली संकट के बीच चुनाव वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं, भाजपा बोली- गहलोत सरकार कर रही वोटों की खेती

दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सचिवालय में ऊर्जा डिस्कॉम उत्पादन निगम और ऊर्जा विकास निगम से जुड़े अधिकारियों की बैठक कर बिजली संकट के मौजूदा हालातों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.