जयपुर. सर्दियों के मौसम के साथ ही पर्यटन सीजन होने से रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे यात्रियों की एडवांस बुकिंग के चलते टिकट कंफर्म हो पाना भी मुश्किल हो रहा है.
ऐसे में स्पेशल रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को खासी राहत मिल सकेगी. इन तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से विभिन्न रूटों की ओर यात्रा करने वालों को भीड़ और कंफर्म सीटें उपलब्ध हो पाएंगी.
स्पेशल ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेल सेवा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी से 29 मार्च तक अजमेर से रविवार को सुबह 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से 30 मार्च तक बांद्रा टर्मिनस से सोमवार को सुबह 6:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को 4:10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने 5 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यात्रियों को मिल सकेगी ज्यादा सीटें
2. गाड़ी संख्या 09723/09724 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 जनवरी से 25 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से सुबह 8:10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 6:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 09735/09736 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09735 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 29 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को जयपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 13:00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 29 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रेवाड़ी से 14:00 बजे रवाना होकर 17:40 बजे जयपुर पहुंचेगी.