जयपुर. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण का कार्यक्रम मार्च माह से शुरू किया जाएगा. इस दौरान 50 साल की उम्र से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसी के तहत चिकित्सा विभाग में लाभार्थियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. चिकित्सा विभाग की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं. उसमें सबसे अधिक लाभार्थी जयपुर में और सबसे कम लाभार्थी प्रतापगढ़ जिले में चिन्हित किए गए हैं.
राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी, जहां पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका लगाया गया है. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग ने केंद्र के निर्देश के बाद तीसरे चरण के वैक्सीनेशन से जुड़े कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है. जहां 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा.
इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज शर्मा ने बताया कि जिस व्यक्ति की उम्र 1 जनवरी 2021 के बाद 50 वर्ष हो गई है उन्हें तीसरे चरण के टीकाकरण में शामिल किया जा रहा है और प्रदेश के 33 जिलों को लेकर एक रिपोर्ट भी बनाई गई है जहां यह बताया गया है कि कितने व्यक्ति किस जिले में मौजूद है. हालांकि चिकित्सा विभाग ने तीसरे चरण में करीब 1 करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.
वहीं चिकित्सा विभाग ने राजस्थान के हर जिले से 50 साल या इससे अधिक के उम्र के लोगों का डाटा भी तैयार किया है. जिन्हें इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाएगा इसके तहत सबसे अधिक जयपुर जिले में और सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में लाभान्वित चिन्हित किए गए हैं.
डॉ. रघुराज ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी नहीं है और केंद्र की ओर से लाभार्थियों की सूची भी मांगी गई है. ऐसे में तीसरे चरण के टीकाकरण के तहत 26 फरवरी को बड़ी संख्या में वैक्सीन की एक खेप जयपुर पहुंचेगी. इसके अलावा लाभार्थियों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड को कोविन एप से स्वत ही जोड़ दिया जाएगा और जिस लाभार्थी को वैक्सीन लगनी है, वह अपने वोटर आईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड के जरिए सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है.