ETV Bharat / city

JEE मेन्स का दूसरा चरण शुरू, जयपुर में 15 हजार परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 1:52 PM IST

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन्स का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी जयपुर में इस परीक्षा का आयोजन आर्य कॉलेज कूकस, वीआइटी सीतापुरा और वीआइटी जगतपुरा सहित कई कॉलेजों में किया जा रहा है. जहां तकरीबन 15 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

JEE Mains exam in Jaipur, second phase of JEE Mains
JEE मेन्स का दूसरा चरण शुरू

जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन्स का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी जयपुर में इस परीक्षा का आयोजन आर्य कॉलेज कूकस, वीआइटी सीतापुरा और वीआइटी जगतपुरा सहित कई कॉलेजों में किया जा रहा है. जहां तकरीबन 15 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, देश-विदेश में करीब 6.50 लाख परीक्षार्थी 334 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दे रहे हैं.

JEE मेन्स का दूसरा चरण शुरू

18 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा. परीक्षा हर दिन सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो फरवरी में हुई परीक्षा में अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए कई विद्यार्थी स्कोर बढ़ाने के लिए भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे.

सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग देना जरूरी

एनटीए की ओर से जारी किए गए प्रवेश पत्रों के साथ एक मान्य फोटो परिचय लेकर जाने पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षार्थियों से जेईई मेन के प्रवेश पत्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरवाई जा रही है. उस पर फोटोग्राफ लगवाकर अंगूठे का निशान भी लिया जा रहा है. साथ ही उनसे यह जानकारी भी ली जा रही है कि वे पिछले 14 दिन में किसी कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं या नहीं. इस बात की जानकारी भी ली जा रही है कि पिछले 14 दिनों में खांसी, बुखार, सांस फूलना, गले में खराश या नाक बहना, शरीर में दर्द, फ्लू जैसे लक्षण है या नहीं. उन्हें यह भी बताना है कि क्या उन्होंने पिछले 14 दिन में दूसरे शहरों की यात्रा की है या नहीं.

जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन्स का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी जयपुर में इस परीक्षा का आयोजन आर्य कॉलेज कूकस, वीआइटी सीतापुरा और वीआइटी जगतपुरा सहित कई कॉलेजों में किया जा रहा है. जहां तकरीबन 15 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं, देश-विदेश में करीब 6.50 लाख परीक्षार्थी 334 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दे रहे हैं.

JEE मेन्स का दूसरा चरण शुरू

18 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होगा. परीक्षा हर दिन सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो फरवरी में हुई परीक्षा में अपने स्कोर से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए कई विद्यार्थी स्कोर बढ़ाने के लिए भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे.

सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग देना जरूरी

एनटीए की ओर से जारी किए गए प्रवेश पत्रों के साथ एक मान्य फोटो परिचय लेकर जाने पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षार्थियों से जेईई मेन के प्रवेश पत्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग भरवाई जा रही है. उस पर फोटोग्राफ लगवाकर अंगूठे का निशान भी लिया जा रहा है. साथ ही उनसे यह जानकारी भी ली जा रही है कि वे पिछले 14 दिन में किसी कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं या नहीं. इस बात की जानकारी भी ली जा रही है कि पिछले 14 दिनों में खांसी, बुखार, सांस फूलना, गले में खराश या नाक बहना, शरीर में दर्द, फ्लू जैसे लक्षण है या नहीं. उन्हें यह भी बताना है कि क्या उन्होंने पिछले 14 दिन में दूसरे शहरों की यात्रा की है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.