जयपुर. प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर लगी चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भाजपा ने राजस्थान चुनाव आयुक्त को शिकायत दी है. भाजपा ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी एस भाटी पर सोमवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जाकर सरकार के दबाव में कई घोषणाएं करके चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
भाजपा चुनाव संपर्क विभाग के प्रमुख नाहर सिंह माहेश्वरी ने इस संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की प्रतिलिपि भी चुनाव आयुक्त को शिकायत पत्र के साथ भेजी. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान भी जोधपुर डिस्कॉम की ओर से इन जिलों में कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं जो कि सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. भाजपा ने चुनावी क्षेत्र में की गई घोषणाओं को रोकने और स्थानांतरण के आदेश निरस्त किए जाने की मांग करते हुए अजमेर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक बी एस भाटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव है जिसका परिणाम 2 नवंबर को आएगा. ऐसे में इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगा रखी है.