जयपुर. नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर हो रही देरी के कारण देशभर के रेजिडेंट्स चिकित्सकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ऐसे में इन चिकित्सकों की ओर से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली में कुछ चिकित्सकों को हिरासत में भी (Police Detaines Protesting Doctors) लिया गया. ऐसे में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने (JARDS Stand For Delhi Doctors Support) दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताया है और जयपुर में इसका विरोध कर रहे हैं.
जार्ड के अध्यक्ष डॉ अमित यादव का कहना है कि देशभर के चिकित्सक नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन रेजिडेंट चिकित्सकों की मांग है कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे ताकि जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू हो सके.
ये भी पढे़ं-दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प, RDA की हड़ताल की चेतावनी
ऐसे में दिल्ली में देश भर से आए रेजीडेंट चिकित्सक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जार्ड का कहना है कि चिकित्सक शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई है और कई चिकित्सकों को हिरासत में रखा गया. पुलिस की इस कार्रवाई पर देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश है, ऐसे में जयपुर में भी रेजिडेंट चिकित्सक अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं जिसके चलते मंगलवार को 2 घंटे का ओपीडी बहिष्कार किया गया है.
डॉ यादव का कहना है की नीट पीजी कॉउंसिलिंग जल्द करवाने के लिए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स राष्ट्रव्यापी आंदोलन (Doctors On Streets For Neet PG Counselling) कर रहे हैं. जिसके तहत दिल्ली में निर्माण भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. चिकित्सकों ने हेल्थ मिनिस्ट्री को नीट पीजी कॉउंसिलिंग न करवाने के कारण मरीजों को होने वाले नुकसान के बारे में सचेत भी कर दिया है. इस विरोध प्रदर्शन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा से आए हजारों रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हैं.