जयपुर. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद यह खबरें चलने लगी थी कि अब राजस्थान में भी कोई सियासी उठापटक हो सकती है. इसी बीच भाजपा ने जब राजस्थान में राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद अपना दूसरा उम्मीदवार उतार दिया तो इन खबरों को लेकर खासी चर्चा भी होने लगी थी. चर्ची थी कि कहीं कंग्रेस पार्टी के विधायक इन चुनाव में क्रॉस वोटिंग तो नहीं कर देगी.
वहीं, भाजपा ने लगातार यह दावे किए कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में भी हैं. लेकिन अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा के उन तमाम आरोपों को खारिज किया है, जिसमें भाजपा यह कहती नजर आ रही थी कि राजस्थान में भी कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं.
पढ़ें- MP-गुजरात के बाद अब राजस्थान कांग्रेस को भी करनी पड़ सकती है बाड़ेबंदी
पायलट ने कहा, कि भाजपा ये अच्छे से जानती है कि उनके पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त नंबर नहीं है. यह दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी, लेकिन क्योंकि वह यह बात खुलकर कह नहीं सकते इसलिए कांग्रेस विधायकों के संपर्क में होने की चर्चाएं फैला देते हैं.
डिप्टी सीएम पायलट ने कहा, कि संख्या बल के हिसाब से भाजपा को 1 सीट ही मिलनी है और क्योंकि भाजपा राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव करवाना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपना दूसरा उम्मीदवार उतारा है. नहीं तो राजस्थान में निर्विरोध तीनों प्रत्याशियों का चयन हो जाता.