जयपुर. सोमवार को तापमान में 6 से 8 डिग्री की गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार यानि आज एक बार फिर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच उत्तर भारत में हुई बर्फबारी ने प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में मौसम बदल दिया.
वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में 23 और 24 अप्रैल को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे एक बार फिर किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है. प्रदेश में कल हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन खेतों में निकाला जा रहा अनाज भीग गया, जिससे किसानों ने मुश्किल और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ेंः चूरू में हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
हालांकि प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो, आज प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में भी दिन का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया. साथ ही कल हुई बारिश से सीकर में भी दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
बता दें कि कल प्रदेश में हुई बारिश की वजह से सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट सीकर जिले में 11.2 डिग्री देखने को मिली है. साथ ही रात का तापमान गिरकर 25 डिग्री के नीचे आ गया है. बीती रात यानि सोमवार रात को प्रदेश में किसी भी शहर में रात का तापमान 25 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, अजमेर और धौलपुर सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.