जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से आरंभ होंगी. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को शिक्षा संकुल में अधिकारियों की बैठक ली. कक्षा 12 वीं की परीक्षा 5 मार्च से 3 अप्रैल तक रहेगी और कक्षा 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 24 मार्च तक होगी. इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 20 लाख 56 हजार 552 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे. जिसमें से उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के अंतर्गत 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी और माध्यमिक परीक्षाओं के लिए 11 लाख 79 हजार 830 परीक्षार्थी, उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 3 हजार 894 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6 हजार 978 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
5674 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षाएं
प्रदेश में 5674 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. जिसके लिए 62 संवेदनशील और 30 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को निर्धारित किया गया है. इसी के साथ उत्तर पुस्तिका संग्रहण और वितरण केंद्रों सहित लगभग 300 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी रखी जाएगी. दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा सहित वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. परीक्षाओं के लिए जिलों में तहसीलदार उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है. परीक्षाओं के दौरान सभी निजी विद्यालय परीक्षा केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री के 'घर' में अनियमितताओं का खेल, आजतक नहीं हुई 6 चिकित्सकों पर कोई कार्रवाई
मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान एस्मा लागू रहेगा. मंत्री ने बताया कि गत साल की परीक्षाओं में संटिक लापरवाह और खंडित कार्मिकों को इस वर्ष की परीक्षाओं में नियुक्त नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की गोपनीयता के संबंध में बोर्ड स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि थानों से दूर स्थित परीक्षा केंद्रों के पास प्रश्न पत्र पुलिस चौकी पर रखे जाने, परीक्षा उड़नदस्ते के साथ एक एक पुलिसकर्मी भेजे जाने, एकल और नोडल परीक्षा केंद्रों और उत्तर पुस्तिका संग्रहण वितरण केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए.