जयपुर. इन दिनों ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. बात करें बीते कुछ दिनों की तो, गाड़ियों की बिक्री में करीब 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इसका एक प्रमुख कारण गाड़ियों पर अत्यधिक टैक्स का होना माना जा रहा है.
वहीं कार डीलरों का कहना है कि जयपुर में 250 से 300 गाड़ियां हर महीने अलग-अलग शोरूम से बेची जाती थी. लेकिन अब गाड़ियों की बिक्री में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है. यह हाल पिछले 2 महीने में शुरू हुआ है. कार डीलर्स का कहना है कि पहले ऑटो सेक्टर पर नोटबंदी का असर देखने को मिल रहा था. अब जीएसटी के कारण गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. उन्हें उम्मीद थी कि बजट के अंदर जीएसटी को सरकार कम करेगी. ताकि एक बार फिर से कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ सके. लेकिन सरकार ने बजट में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी कम की है. लेकिन अन्य गाड़ियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी अभी भी जारी है, जिसके चलते हैं वाहनों की बिक्री पर काफी असर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंः वंचित आदिवासी समाज के लिए विकास की नई नीति की आवश्यकता : डिप्टी सीएम पायलट
हालांकि टू व्हीलर इंडस्ट्री पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिला है. वहीं नई कार खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि मंदी के चलते इस समय गाड़ियों पर काफी भारी छूट कंपनियों द्वारा दी जा रही है. ऐसे में जिन लोगों को वाकई में कार की जरूरत है. उनके लिए यह काफी अच्छा समय है. वहीं कुछ कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं. ऐसे में बढ़ते तेल के दाम से परेशान लोग बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इंतजार भी कर रहे हैं.