जयपुर. लोकसभा सत्र के दौरान भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने भी संसदीय क्षेत्र की विकास स्थिर होने की बात कही. भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा की वर्ष 2013 में कि उनके संसदीय क्षेत्र को शामिल कर लिया गया था. इसके बाद ऐसा लग रहा था कि जिले का विकास तेज गति से होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है.
उन्होंने कहा कि भरतपुर को एनसीआर में शामिल करने के बाद भी उसे मिलने वाली तमाम सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है. सुविधाओं के अभाव में संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. यहां रहने वालों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया ये जवाब, सुनिये
उन्होंने कहा कि यदि भरतपुर को वह तमाम सुविधाएं मिलने लगे जो कि एनसीआर में प्रदान की जाती हैं तो जिले का विकास तेजी से हो सकेगा. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में एनसीआर की सुविधाएं जल्द देने की मांग की है.