जयपुर. अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में इस समय चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. इनमें से 3 मरीजों को कोरोना वायरस से तो मुक्त कर दिया गया है, लेकिन दो मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि अस्पताल में भर्ती इटालियन पर्यटक और दुबई से लौटे बुजुर्ग की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन यह दोनों अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. ऐसे में दोनों मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इटालियन पर्यटक के फेफड़े डैमेज हो चुके हैं और दुबई से लौटे बुजुर्ग की किडनी खराब हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: सीकर में 17 सैंपल नेगेटिव, अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज
दोनों मरीजों की सेहत को लेकर मेडिकल विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने निर्देश दिए, जिसके बाद आईसीयू में पॉजिटिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे और अब मेडिकल इमरजेंसी आईसीयू को कोरोना डेडीकेटेड आईसीयू घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः प्रभारी सचिव ने ली अजमेर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यों की समीक्षा, कोरोना वायरस से बचने के दिए निर्देश
वहीं दोनों मरीजों की निगरानी को लेकर एसीएस के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है.