जयपुर. डिस्कॉम से जुड़े तकनीकी कर्मचारी पहले की तरह लगातार फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कार्यालय में केवल उन्हीं कर्मचारियों को बुलाया गया है, जिन्हें मौजूदा स्थिति में बुलाया जाना जरूरी है. हालांकि इन सबके बीच कार्यालय को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास भी साफ तौर पर नजर आए.
विद्युत भवन के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिए पानी की टोटी और साबुन की व्यवस्था है तो वहीं भवन के अंदर लगभग हर कमरे के बाहर सेनेटाइजर की बोतल रखी गई है. ताकि प्रवेश करने वाला व्यक्ति अपना हाथ साफ करके ही अंदर घुसे. हालांकि यहां सरकार के आदेश पर गिने-चुने प्रमुख अधिकारी और उनका पर्सनल स्टॉफ ही आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः मोबाइल, गैजेट और टीवी छोड़कर घरों में पुराने खेल खेलने में जुटे बच्चे और बड़े
वहीं जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम ऑफिस में भी प्रमुख अधिकारी ही ड्यूटी पर हैं और यहां बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. यहां मौजूद कॉल सेंटर पहले की तरह ही अपना काम कर रहा है. ताकि शिकायत आने पर संबंधित क्षेत्र की तकनीकी टीम को बिजली फॉल्ट में सुधार के लिए भेजा जा सके.