ETV Bharat / city

डिस्कॉम कार्यालय पर नहीं पड़ा मॉडिफाइड लॉकडाउन का असर, पहले की तरह काम में जुटे रहे ये योद्धा - jaipur modified office was not affected

कोरोना महामारी प्रकोप के बीच सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो चुका है. कुछ छूट और शर्तों के साथ सरकारी दफ्तर भी खुले तो औद्योगिक इकाईयां और प्रतिष्ठान भी. हालांकि मॉडिफाइड लॉकडाउन पर आवश्यक सेवाओं में शामिल डिस्कॉम के कार्यालय पर कोई असर नहीं देखा गया. क्योंकि जनता से जुड़े ये कार्यालय इनमें तैनात योद्धा पहले की तरह काम करते रहे.

jaipur news  rajasthan news  jaipur modified office was not affected  modified lockdown in rajasthan
डिस्कॉम कार्यालय पर नहीं पड़ा मॉडिफाइड लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:06 PM IST

जयपुर. डिस्कॉम से जुड़े तकनीकी कर्मचारी पहले की तरह लगातार फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कार्यालय में केवल उन्हीं कर्मचारियों को बुलाया गया है, जिन्हें मौजूदा स्थिति में बुलाया जाना जरूरी है. हालांकि इन सबके बीच कार्यालय को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास भी साफ तौर पर नजर आए.

डिस्कॉम कार्यालय पर नहीं पड़ा मॉडिफाइड लॉकडाउन का असर

विद्युत भवन के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिए पानी की टोटी और साबुन की व्यवस्था है तो वहीं भवन के अंदर लगभग हर कमरे के बाहर सेनेटाइजर की बोतल रखी गई है. ताकि प्रवेश करने वाला व्यक्ति अपना हाथ साफ करके ही अंदर घुसे. हालांकि यहां सरकार के आदेश पर गिने-चुने प्रमुख अधिकारी और उनका पर्सनल स्टॉफ ही आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुरः मोबाइल, गैजेट और टीवी छोड़कर घरों में पुराने खेल खेलने में जुटे बच्चे और बड़े

वहीं जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम ऑफिस में भी प्रमुख अधिकारी ही ड्यूटी पर हैं और यहां बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. यहां मौजूद कॉल सेंटर पहले की तरह ही अपना काम कर रहा है. ताकि शिकायत आने पर संबंधित क्षेत्र की तकनीकी टीम को बिजली फॉल्ट में सुधार के लिए भेजा जा सके.

जयपुर. डिस्कॉम से जुड़े तकनीकी कर्मचारी पहले की तरह लगातार फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं कार्यालय में केवल उन्हीं कर्मचारियों को बुलाया गया है, जिन्हें मौजूदा स्थिति में बुलाया जाना जरूरी है. हालांकि इन सबके बीच कार्यालय को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास भी साफ तौर पर नजर आए.

डिस्कॉम कार्यालय पर नहीं पड़ा मॉडिफाइड लॉकडाउन का असर

विद्युत भवन के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिए पानी की टोटी और साबुन की व्यवस्था है तो वहीं भवन के अंदर लगभग हर कमरे के बाहर सेनेटाइजर की बोतल रखी गई है. ताकि प्रवेश करने वाला व्यक्ति अपना हाथ साफ करके ही अंदर घुसे. हालांकि यहां सरकार के आदेश पर गिने-चुने प्रमुख अधिकारी और उनका पर्सनल स्टॉफ ही आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुरः मोबाइल, गैजेट और टीवी छोड़कर घरों में पुराने खेल खेलने में जुटे बच्चे और बड़े

वहीं जयपुर शहर सर्किल डिस्कॉम ऑफिस में भी प्रमुख अधिकारी ही ड्यूटी पर हैं और यहां बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. यहां मौजूद कॉल सेंटर पहले की तरह ही अपना काम कर रहा है. ताकि शिकायत आने पर संबंधित क्षेत्र की तकनीकी टीम को बिजली फॉल्ट में सुधार के लिए भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.