ETV Bharat / city

Lock Down है, ये मजे लेने का वक्त नहीं है...

गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आमजन से कोरोना वायरस से बचने का आह्वान कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसके बावजूद भी प्रदेश में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.

jaipur news  minister khachariwas statement  statement on lock down  khachariwas statement on lock down
खाचरियावास आमजन से कोरोना वायरस से बचने का कर रहे आह्वान
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:42 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने प्रदेश में पूरी तरीके से लॉक डाउन कर रखा है. कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी तमाम सेवाओं को बंद कर दिया गया है. लेकिन राजस्थान में देखा जा रहा है कि सड़कों पर अब भी लोग मोटर साइकिल और कारों में सवार होकर घूम रहे हैं. साथ ही धारा 144 का सही से पालन नहीं कर रहे हैं.

खाचरियावास आमजन से कोरोना वायरस से बचने का कर रहे आह्वान

ऐसे में प्रदेश के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह संकेत दिए हैं कि गहलोत सरकार अब लॉक डाउन से भी बड़ा निर्णय ले सकती है. मंत्री ने कहा कि जो लोग मोटर साइकिल और कारों पर सवार होकर भाग रहे हैं. अगर कोरोना आ गया तो सब बाहर निकलना भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह मजे लेने का वक्त नहीं, अगर कोरोना को लेकर मंत्री प्रताप सिंह भी गलती करेगा तो प्रताप सिंह भी मरेगा.

यह भी पढ़ेंः जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख बेड आइसोलेशन के तौर पर तैयार करवा रही है. लेकिन भगवान न करें अगर इन इंतजामों का इस्तेमाल करना पड़ा तो स्थितियां भयावह हो जाएंगी. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो ऐसी स्थितियों के बावजूद सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं उन्होंने भारत सरकार पर भी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से केंद्र के मंत्री कल 5 बजे ताली बजाने को लेकर उत्साहित हो रहे हैं और उस पर राजनीति कर रहे हैं. अगर केंद्र सरकार ने इतना ही बेहतरीन काम किया था तो दिल्ली में एयरपोर्ट पर उतरे लोगों को स्क्रीन करने के बाद उन्हें उसी समय आइसोलेशन में क्यों नहीं डाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

मंत्री ने कहा कि क्या कारण है कि अब वह लोग पूरे भारत में गांव तक पहुंच गए हैं. इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जिस तरीके से केंद्र के मंत्री राजनीति कर रहे हैं. वह उन्हें शोभा नहीं देता है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के लिए हर तरीके के इंतजाम कर रही है. बीपीएल परिवारों को राशन वितरण शुरू हो चुका है, जो आवश्यक कदम है वह राज्य सरकार उठाएगी.

जयपुर. गहलोत सरकार ने प्रदेश में पूरी तरीके से लॉक डाउन कर रखा है. कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी तमाम सेवाओं को बंद कर दिया गया है. लेकिन राजस्थान में देखा जा रहा है कि सड़कों पर अब भी लोग मोटर साइकिल और कारों में सवार होकर घूम रहे हैं. साथ ही धारा 144 का सही से पालन नहीं कर रहे हैं.

खाचरियावास आमजन से कोरोना वायरस से बचने का कर रहे आह्वान

ऐसे में प्रदेश के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह संकेत दिए हैं कि गहलोत सरकार अब लॉक डाउन से भी बड़ा निर्णय ले सकती है. मंत्री ने कहा कि जो लोग मोटर साइकिल और कारों पर सवार होकर भाग रहे हैं. अगर कोरोना आ गया तो सब बाहर निकलना भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह मजे लेने का वक्त नहीं, अगर कोरोना को लेकर मंत्री प्रताप सिंह भी गलती करेगा तो प्रताप सिंह भी मरेगा.

यह भी पढ़ेंः जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक लाख बेड आइसोलेशन के तौर पर तैयार करवा रही है. लेकिन भगवान न करें अगर इन इंतजामों का इस्तेमाल करना पड़ा तो स्थितियां भयावह हो जाएंगी. उन्होंने कहा ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो ऐसी स्थितियों के बावजूद सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं उन्होंने भारत सरकार पर भी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से केंद्र के मंत्री कल 5 बजे ताली बजाने को लेकर उत्साहित हो रहे हैं और उस पर राजनीति कर रहे हैं. अगर केंद्र सरकार ने इतना ही बेहतरीन काम किया था तो दिल्ली में एयरपोर्ट पर उतरे लोगों को स्क्रीन करने के बाद उन्हें उसी समय आइसोलेशन में क्यों नहीं डाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: Corona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

मंत्री ने कहा कि क्या कारण है कि अब वह लोग पूरे भारत में गांव तक पहुंच गए हैं. इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जिस तरीके से केंद्र के मंत्री राजनीति कर रहे हैं. वह उन्हें शोभा नहीं देता है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के लिए हर तरीके के इंतजाम कर रही है. बीपीएल परिवारों को राशन वितरण शुरू हो चुका है, जो आवश्यक कदम है वह राज्य सरकार उठाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.