जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हर बार मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि राजस्थान में कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाकर एफआईआर दर्ज करा सकता है. लेकिन गोगुंदा में हुई बलात्कार की घटना ने सरकार की पोल खोल कर रख दी है. कटारिया ने अपने निवास पर मंगलवार को मीडिया रूबरू होते हुए यह बात कही.
4 दिन तक मामले को दबाने की कोशिश की गई. बलात्कार के मामले को दर्ज करने के लिए भी देर की गई और यह उस मानसिकता को बताता है कि आज भी ऐसे मामलों को दबाकर यह प्रयास किया जाता है कि सरकार की छवि न बिगड़े. गोगुंदा मामले में यह बात पूरी तरह से सामने आ चुकी है.
बता दें कि उदयपुर के गोगुंदा में एक नाबालिग से बलात्कार किया गया और इस मामले में 4 दिन की देरी के बाद एफआईआर दर्ज की गई. जब पीड़िता को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.