ETV Bharat / city

अपार्टमेंट और संस्थानों के गार्ड डर के बीच अदा कर रहे Corona Warriors की भूमिका - corona warrier

राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 1 हजार 600 पार जा पहुंचा. हालांकि अब कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी शहर को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. सरकारी दफ्तर हो या बैंक, इसके अलावा सुविधा सामग्री वाले स्टोर्स भी खोले जा रहे हैं. वहीं इन संस्थानों के मुख्य द्वार पर तैनात गार्डों को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो किसी भी व्यक्ति को बिना थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज के प्रवेश न करने दें. ऐसे में अपनी संस्थान के लिए वॉरियर बने इन गार्ड्स को लेकर पेश है ये खास रिपोर्ट...

jaipur news  corona warriors in jaipur  guard duty  corona to rust  corona warrier  security guard
गार्ड निभा रहे Corona Warriors की भूमिका
author img

By

Published : May 18, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर. देश में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी वॉरियर्स की तरह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ये जंग कितनी लंबी चलेगी, ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता. लेकिन कोरोना को हराने के लिए हर दिन नए वॉरियर जरूर खड़े हो रहे हैं. इन्हीं में शामिल हैं, वो सिक्योरिटी गार्ड जो शहर के अपार्टमेंट, सरकारी संस्थानों, बैंक और सुविधा सामग्री स्टोर्स के मुख्य द्वार पर तैनात हैं. इन्हें वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से संबंधित जगह की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो जिम्मेदारी है कोरोना वायरस को रोकने की.

गार्ड निभा रहे Corona Warriors की भूमिका

इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए क्या वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत सबसे पहले शहर के प्रताप नगर स्थित अपार्टमेंट में पहुंचा. जहां हाथ में सेनेटाइजर और चेहरे पर शील्ड मास्क लगाकर मोर्चा संभाले गार्ड नजर आए. उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बाहर से आते हैं, उनके हाथ साबुन से धुलाने और सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. वहीं अपार्टमेंट एसोसिएशन ने उन्हें सुरक्षा के उपकरण मुहैया कराए हैं, जिससे वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ेंः साइकिल मैं खुद पसंद करता हूं, शहरों में बनने चाहिए साइकिल ट्रैक: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

इसके बाद ईटीवी भारत मानसरोवर स्थित एक सुविधा सामग्री स्टोर में पहुंचा. जहां हर दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. यहां मौजूद सामग्री लोगों के घर तक पहुंचती है. ऐसे में यहां तैनात सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी तो और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यहां तैनात गार्ड ने बताया कि उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स के साथ-साथ थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराया गया है, जिन लोगों का तापमान निश्चित तापमान के अनुसार आता है, उन्हें ही स्टोर में प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपकरणों के साथ वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब J K लोन अस्पताल में प्रीमेच्योर बच्चों के हो सकेंगे फेफड़े विकसित

यहां से हम लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय पहुंचे. जहां से पूरे शहर में सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हो रही है. यहां मुख्य द्वार पर तैनात होमगार्ड ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन यहां हर दिन सैकड़ों कर्मचारी और आगंतुक विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा उपकरणों के बावजूद भी डर तो रहता ही है.

jaipur news  corona warriors in jaipur  guard duty  corona to rust  corona warrier  security guard
पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी बने वॉरियर्स

आखिर में ईटीवी भारत कंटेनमेंट जोन में आने वाले ब्रह्मपुरी स्थित बैंक में पहुंचा. यहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के दौरान पहनने के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही यहां पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को थर्मल गन से स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले ही वो कंटेनमेंट जोन में तैनात हैं, ऐसे में इस बात का डर जरूरत है कि यहां पहुंचने वाले लोगों से कोरोना का संक्रमण न फैल जाए.

jaipur news  corona warriors in jaipur  guard duty  corona to rust  corona warrier  security guard
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 1 हजार 600 पार जा पहुंचा

इन गार्ड्स को घर पालने की चिंता हो या जिम्मेदारी का भाव. कुल मिलाकर इन दिनों ये गार्ड भी किसी कोरोना वॉरियर से कम नहीं. जो अपनी संस्थान, अपने अपार्टमेंट को सुरक्षित रखने के लिए घंटों तैनात रहते हुए बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति को सबसे पहले फेस करते हैं.

जयपुर. देश में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी वॉरियर्स की तरह कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ये जंग कितनी लंबी चलेगी, ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता. लेकिन कोरोना को हराने के लिए हर दिन नए वॉरियर जरूर खड़े हो रहे हैं. इन्हीं में शामिल हैं, वो सिक्योरिटी गार्ड जो शहर के अपार्टमेंट, सरकारी संस्थानों, बैंक और सुविधा सामग्री स्टोर्स के मुख्य द्वार पर तैनात हैं. इन्हें वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से संबंधित जगह की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो जिम्मेदारी है कोरोना वायरस को रोकने की.

गार्ड निभा रहे Corona Warriors की भूमिका

इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए क्या वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. ये जानने के लिए ईटीवी भारत सबसे पहले शहर के प्रताप नगर स्थित अपार्टमेंट में पहुंचा. जहां हाथ में सेनेटाइजर और चेहरे पर शील्ड मास्क लगाकर मोर्चा संभाले गार्ड नजर आए. उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बाहर से आते हैं, उनके हाथ साबुन से धुलाने और सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. वहीं अपार्टमेंट एसोसिएशन ने उन्हें सुरक्षा के उपकरण मुहैया कराए हैं, जिससे वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ेंः साइकिल मैं खुद पसंद करता हूं, शहरों में बनने चाहिए साइकिल ट्रैक: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

इसके बाद ईटीवी भारत मानसरोवर स्थित एक सुविधा सामग्री स्टोर में पहुंचा. जहां हर दिन सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. यहां मौजूद सामग्री लोगों के घर तक पहुंचती है. ऐसे में यहां तैनात सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी तो और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यहां तैनात गार्ड ने बताया कि उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स के साथ-साथ थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराया गया है, जिन लोगों का तापमान निश्चित तापमान के अनुसार आता है, उन्हें ही स्टोर में प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा उपकरणों के साथ वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब J K लोन अस्पताल में प्रीमेच्योर बच्चों के हो सकेंगे फेफड़े विकसित

यहां से हम लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय पहुंचे. जहां से पूरे शहर में सफाई और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हो रही है. यहां मुख्य द्वार पर तैनात होमगार्ड ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन यहां हर दिन सैकड़ों कर्मचारी और आगंतुक विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा उपकरणों के बावजूद भी डर तो रहता ही है.

jaipur news  corona warriors in jaipur  guard duty  corona to rust  corona warrier  security guard
पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी बने वॉरियर्स

आखिर में ईटीवी भारत कंटेनमेंट जोन में आने वाले ब्रह्मपुरी स्थित बैंक में पहुंचा. यहां गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उन्हें ड्यूटी के दौरान पहनने के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही यहां पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को थर्मल गन से स्कैन करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले ही वो कंटेनमेंट जोन में तैनात हैं, ऐसे में इस बात का डर जरूरत है कि यहां पहुंचने वाले लोगों से कोरोना का संक्रमण न फैल जाए.

jaipur news  corona warriors in jaipur  guard duty  corona to rust  corona warrier  security guard
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 1 हजार 600 पार जा पहुंचा

इन गार्ड्स को घर पालने की चिंता हो या जिम्मेदारी का भाव. कुल मिलाकर इन दिनों ये गार्ड भी किसी कोरोना वॉरियर से कम नहीं. जो अपनी संस्थान, अपने अपार्टमेंट को सुरक्षित रखने के लिए घंटों तैनात रहते हुए बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति को सबसे पहले फेस करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.