ETV Bharat / city

Lock down में कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन, घर बैठे ऑनलाइन मिलेंगे गुरुजी

प्रदेश में लॉक डाउन के दूसरे दिन सरकारी सख्ती के आगे एक तरफ लोग घरों में हैं, तो दूसरी तरफ उन बच्चों के लिये परेशानी ज्यादा हैं, जिनके इम्तिहान आने वाले वक्त में सामने हैं. ऐसे में कुछ शिक्षकों ने अपने छात्रों की परेशानी को दूर करने का रास्ता ऑनलाइन क्लासेज के रूप में निकाला है. हालांकि इन शिक्षकों का मानना है कि परिजन मानते हैं कि ये वक्त साथ बिताया जा सकता है, पर काम भी जरूरी है और वर्क एट होम चुनौतियों के बावजूद काफी कारगर दिखाई पड़ता है.

jaipur news  corona viras news  on line class in jaipur  coaching classes in lock down  lock down support coaching classes  support coaching classes in lock down
कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर. राजधानी में जर्मन की क्लासेज चलाने वाले देवकरण सैनी के मुताबिक बच्चों की क्लासेज के प्रति शिद्दत को देखते हुए उन्हें ये विचार आया और बीते दो दिन से इस पर अमल भी किया गया है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेज में क्लास रूम वाला फील नहीं है, पर इसके बावजूद सिलेबस और कोर्स को निपटाने का ये आसान और बेहतर जरिया बन चुका है.

घर बैठे ऑनलाइन मिलेंगे गुरुजी

ऑनलाइन क्लास को लेकर बच्चों से भी अनुभव जाना तो उन्होंने कहा कि देश के लिये कुछ दिन घर में बैठकर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण जाहिर करने का लॉक डाउन अच्छा मौका है. दूसरी ओर क्लासेज और किताब के बीच वक्त काटने की चिंता भी अब काफूर हो चुकी है. इन बच्चों ने भी ईटीवी भारत पर लोगों से लॉक डाउन का उल्लंघन न करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः लॉक डाउन में 'बेबस हुए बेघर', परकोटे के बरामदों में रहने की मजबूरी

इनका कहना है कि समय का बेहतर उपयोग करने के लिये तकनीक के दौर में ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है. क्योकिं विकल्प बहुत है और इनसे चुनौतियों से पार पाई जा सकती है. इसलिए कोर्स का कोर्स और घर पर सेल्फ स्टडी के लिये वक्त मिलना दोनों ही काम उनके हक में है.

कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन

यह भी पढ़ेंः लॉक डाउन में सख्त 'खाकी', गाड़ियों का किया Sanitize

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक तरफ दुनियाभर के हालात चिंताजनक हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जयपुर के जज्बे के आगे अब कोरोना की चुनौती बौनी नजर आने लगी है. बीते तीन दिन की बात करें, तो जयपुर जिले से किसी भी तरह की कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नहीं आना. एक शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Lock down के बीच Etv का रिएलिटी चेक, कोरोना से बेखबर मासूमों की सड़क पर जिंदगी की जद्दोजहद

वहीं लोगों में इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरुकता भी बढ़ने लगी है. साथ ही संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए एतिहात के साथ रोजमर्रा के काम निपटाने का विकल्प भी लोग तलाश कर रहे हैं.

जयपुर. राजधानी में जर्मन की क्लासेज चलाने वाले देवकरण सैनी के मुताबिक बच्चों की क्लासेज के प्रति शिद्दत को देखते हुए उन्हें ये विचार आया और बीते दो दिन से इस पर अमल भी किया गया है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेज में क्लास रूम वाला फील नहीं है, पर इसके बावजूद सिलेबस और कोर्स को निपटाने का ये आसान और बेहतर जरिया बन चुका है.

घर बैठे ऑनलाइन मिलेंगे गुरुजी

ऑनलाइन क्लास को लेकर बच्चों से भी अनुभव जाना तो उन्होंने कहा कि देश के लिये कुछ दिन घर में बैठकर राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण जाहिर करने का लॉक डाउन अच्छा मौका है. दूसरी ओर क्लासेज और किताब के बीच वक्त काटने की चिंता भी अब काफूर हो चुकी है. इन बच्चों ने भी ईटीवी भारत पर लोगों से लॉक डाउन का उल्लंघन न करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः लॉक डाउन में 'बेबस हुए बेघर', परकोटे के बरामदों में रहने की मजबूरी

इनका कहना है कि समय का बेहतर उपयोग करने के लिये तकनीक के दौर में ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है. क्योकिं विकल्प बहुत है और इनसे चुनौतियों से पार पाई जा सकती है. इसलिए कोर्स का कोर्स और घर पर सेल्फ स्टडी के लिये वक्त मिलना दोनों ही काम उनके हक में है.

कोचिंग क्लासेज का सरकार को समर्थन

यह भी पढ़ेंः लॉक डाउन में सख्त 'खाकी', गाड़ियों का किया Sanitize

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक तरफ दुनियाभर के हालात चिंताजनक हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जयपुर के जज्बे के आगे अब कोरोना की चुनौती बौनी नजर आने लगी है. बीते तीन दिन की बात करें, तो जयपुर जिले से किसी भी तरह की कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नहीं आना. एक शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Lock down के बीच Etv का रिएलिटी चेक, कोरोना से बेखबर मासूमों की सड़क पर जिंदगी की जद्दोजहद

वहीं लोगों में इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरुकता भी बढ़ने लगी है. साथ ही संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए एतिहात के साथ रोजमर्रा के काम निपटाने का विकल्प भी लोग तलाश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.