जयपुर. प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में चली शीतलहर और घने कोहरे से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक तरफ जहां प्रदेश में रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं एक दर्जन जिलों में घने कोहरे का असर भी देखा गया. सुबह कोहरे का आलम यह रहा कि वाहन सवारों को लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी. प्रदेश में बीते 24 घंटे से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर अब प्रदेश में देखने को मिल रहा है. राजस्थान में बीते 4 दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही रही तो वहीं 3 दिन पहले करीब आधा दर्जन जिलों में हुई मावठ के चलते प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. बीती रात चली सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. माउंट आबू में -0.4 डिग्री के साथ सीजन की सबसे सर्द रात भी दर्ज की गई. बीते दिन शीतलहर का असर आज सुबह करीब एक दर्जन जिलों में देखने को मिला.
पढ़ेंः खेतों में काम करने को मजबूर 2 बार राजस्थान कबड्डी टीम की कप्तानी कर चुकी मांगी चौधरी
सुबह प्रदेश के एक दर्जन जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिला. बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु और झुंझुनू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली. बहरहाल मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश भर में शीतलहर और घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. साथ ही दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की जाएगी. दिन के तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी तो वहीं रात के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है.