जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी युवक को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है. एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अथॉरिटी द्वारा युवक को भारतीय मूल के फर्जी पहचान पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना सांगानेर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने एयरपोर्ट पहुंच युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी युवक से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए बांग्लादेशी युवक के पास से भारतीय मूल के फर्जी पहचान पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट शामिल है. दस्तावेजों में युवक का नाम एस.के.साजिद लिखा हुआ पाया गया है. फिलहाल बांग्लादेशी युवक ने यह तमाम फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाएं और किन लोगों से बनवाए. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी, 5 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति
आरोपी युवक जयपुर से शारजहां जा रहा था, जिसके बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी युवक फर्जी दस्तावेज बनवाने के बाद किन-किन शहरों में रहा और किन लोगों से संपर्क में रहा. इसके बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है.