ETV Bharat / city

चुनाव में हर पार्टी चाहती है कि जनता का काम कर उसका दिल जीते...इसमें गलत क्या है : CM गहलोत - jaipur news

प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन इन चारों सीटों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगया कि चुनाव को देखते हुए इन जिलों में सरकारी योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास कर रही है. बीजेपी के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह डेमोक्रेसी है. चुनाव में हर पार्टी चाहती है कि कैसे जनता का कार्य करके उसका दिल जीते, इसमें गलत क्या है.

cm gehlot on bjp
बीजेपी के आरोपों पर गहलोत का पलटवार...
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव से ठीक पहले सरकारी योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह से चुनाव होते हैं, उसमें सभी राजनीतिक दल यही कोशिश करते हैं कि वो चुनाव जीतें. जिन चार विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां पर विकास कार्यों के शिलान्यास की बात और मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि इसमें बुरा क्या है. कोई कार्यों का शिलान्यास करके जनता को लाभ दे तो इसमें गलत क्या है.

बीजेपी के आरोपों पर गहलोत का पलटवार...

उन्होंने कहा कि पहले सैंक्शन हुए कार्यों का शिलान्यास करना कोई गलत नहीं है. आज अगर हम नए कार्य सैंक्शन करते तो कहते कि हमने चुनाव जीतने के लिए कार्यों की घोषणा की है, लेकिन जो पहले से ही हुए थे उन कार्यों का लोकार्पण करने में क्या बुराई है. सीएम गहलोत ने कहा कि जो मांगी थी उन मांगों को पूरा करना हमारी ड्यूटी बनती है. जनता ने प्रदेश में सरकार को चुना है, उनकी उम्मीदे हैं हमसे, जिन्हे हम पूरा करेंगे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अधिकारियों, कर्मचारियों जिन्होंने कार्य पूरा किया, उनको भी बधाई दी.

पढ़ें : चार विधानसभा क्षेत्रों को 158 करोड़ की सौगात...CM गहलोत बोले,'चुनौतियों के बावजूद नहीं आने दी विकास में कमी'

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि जो साथी हमें छोड़ कर चले गए, उसके लिए बहुत दुख होता है. खास कर कोरोना की वजह से हुई मौत के कारण. हमने, आपने और परिवारजन ने पूरी कोशिश करी कि मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद सब ठीक हो जाए, लेकिन हम उन्हें नहीं बचा सके. दरअसल, सहाड़ा, वल्लभनगर, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आज इन चारों उपचुनाव वाली सीटों को सरकार की ओर से विकास कार्यों की सौगात दी गई. सरकार की इस सौगात पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार की ओर से चुनाव को देखते हुए इन चारों सीटों पर यह घोषणाएं की जा रही हैं. विपक्ष के आरोपों पर सीएम गहलोत ने पलटवार किया.

यह हुई घोषणा...

चार विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की ओर से 33 करोड़ 87 लाख के 52 कार्यों का लोकार्पण किया गया और 124 करोड़ के 126 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. इन कार्यों में से राजसमंद सीट पर 8 करोड़ 67 लाख के चार कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 75 लाख के 109 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी तरह से सहाड़ा विधानसभा के लिए 18 करोड़ 24 लाख की लागत से 31 कार्यों का लोकार्पण और 45 करोड़ 31 लाख की लागत से 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा के लिए तीन करोड़ 46 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण हुआ. 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तीन कार्यों का शिलान्यास किया गया. वल्लभनगर विधानसभा के लिए तीन करोड़ 50 लाख की लागत से आठ कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं, 25 लाख की लागत के एक काम का शिलान्यास किया गया.

इस तरह से चारों उपचुनाव वाली सीटों पर कुल मिलाकर 52 कार्यों का शिलान्यास और 126 कार्यों का लोकार्पण हुआ, जिनकी लागत करीब 158 करोड़ रुपए होगी. आज जो लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया, इनमें पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग, सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग के स्कूलों के निर्माण और नवीन कार्य और नवीन विकास के काम शामिल हैं. सरकार का दावा है कि इन कार्यों से गांव, ढाणी और अर्बन एरिया में लोगों की जीवन की गुणवत्ता में फर्क आएगा.

जयपुर. राजस्थान में उपचुनाव से ठीक पहले सरकारी योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह से चुनाव होते हैं, उसमें सभी राजनीतिक दल यही कोशिश करते हैं कि वो चुनाव जीतें. जिन चार विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां पर विकास कार्यों के शिलान्यास की बात और मुझसे पूछा तो मैंने कहा कि इसमें बुरा क्या है. कोई कार्यों का शिलान्यास करके जनता को लाभ दे तो इसमें गलत क्या है.

बीजेपी के आरोपों पर गहलोत का पलटवार...

उन्होंने कहा कि पहले सैंक्शन हुए कार्यों का शिलान्यास करना कोई गलत नहीं है. आज अगर हम नए कार्य सैंक्शन करते तो कहते कि हमने चुनाव जीतने के लिए कार्यों की घोषणा की है, लेकिन जो पहले से ही हुए थे उन कार्यों का लोकार्पण करने में क्या बुराई है. सीएम गहलोत ने कहा कि जो मांगी थी उन मांगों को पूरा करना हमारी ड्यूटी बनती है. जनता ने प्रदेश में सरकार को चुना है, उनकी उम्मीदे हैं हमसे, जिन्हे हम पूरा करेंगे. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अधिकारियों, कर्मचारियों जिन्होंने कार्य पूरा किया, उनको भी बधाई दी.

पढ़ें : चार विधानसभा क्षेत्रों को 158 करोड़ की सौगात...CM गहलोत बोले,'चुनौतियों के बावजूद नहीं आने दी विकास में कमी'

इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि जो साथी हमें छोड़ कर चले गए, उसके लिए बहुत दुख होता है. खास कर कोरोना की वजह से हुई मौत के कारण. हमने, आपने और परिवारजन ने पूरी कोशिश करी कि मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद सब ठीक हो जाए, लेकिन हम उन्हें नहीं बचा सके. दरअसल, सहाड़ा, वल्लभनगर, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होने हैं. उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आज इन चारों उपचुनाव वाली सीटों को सरकार की ओर से विकास कार्यों की सौगात दी गई. सरकार की इस सौगात पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार की ओर से चुनाव को देखते हुए इन चारों सीटों पर यह घोषणाएं की जा रही हैं. विपक्ष के आरोपों पर सीएम गहलोत ने पलटवार किया.

यह हुई घोषणा...

चार विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की ओर से 33 करोड़ 87 लाख के 52 कार्यों का लोकार्पण किया गया और 124 करोड़ के 126 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. इन कार्यों में से राजसमंद सीट पर 8 करोड़ 67 लाख के चार कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 75 लाख के 109 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी तरह से सहाड़ा विधानसभा के लिए 18 करोड़ 24 लाख की लागत से 31 कार्यों का लोकार्पण और 45 करोड़ 31 लाख की लागत से 13 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसी तरह से सुजानगढ़ विधानसभा के लिए तीन करोड़ 46 लाख के 9 कार्यों का लोकार्पण हुआ. 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तीन कार्यों का शिलान्यास किया गया. वल्लभनगर विधानसभा के लिए तीन करोड़ 50 लाख की लागत से आठ कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं, 25 लाख की लागत के एक काम का शिलान्यास किया गया.

इस तरह से चारों उपचुनाव वाली सीटों पर कुल मिलाकर 52 कार्यों का शिलान्यास और 126 कार्यों का लोकार्पण हुआ, जिनकी लागत करीब 158 करोड़ रुपए होगी. आज जो लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया, इनमें पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग, सड़क, पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग के स्कूलों के निर्माण और नवीन कार्य और नवीन विकास के काम शामिल हैं. सरकार का दावा है कि इन कार्यों से गांव, ढाणी और अर्बन एरिया में लोगों की जीवन की गुणवत्ता में फर्क आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.