जयपुर. राजस्थान विधानसभा का सत्र चल रहा है, लेकिन इस सत्र के दौरान कई बार देखा गया कि सदन में विपक्ष अपनी बातों को मनवाने के लिए जबरदस्त प्रयास करता दिखता है. वहीं, कई मामलों में विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा में डिवीजन तक की मांग कर ली और इसका कारण है कांग्रेसी विधायकों का सदन में अनुपस्थित रहना.
अब इस बात को कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. विधायक मंत्रियों के सदन से नदारद रहने पर कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट भी तलब कर ली है. इस मामले पर बोलते हुए विधानसभा के सचेतक महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यह रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके की रिपोर्ट मांगना एक नियमित प्रक्रिया है.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत की एंटी हिन्दू और एंटी नेशनल इमेज परिलक्षित हो रही : सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को सदन में रहना चाहिए, ताकि सदन में विपक्ष के हमलों से बचा जा सके और सरकार के अच्छे कामों को विपक्ष प्रभावित नहीं कर सके. दरअसल, खुद महेश जोशी भी इस मामले में नाराजगी जताते हुए विधानसभा में व्हिप जारी कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी विधायकों पर इस असर दिखाई नहीं दे रहा है.