जयपुर. बिजली विभाग ने त्योहारी सीजन को देखते हुए इलाके में छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान आमेर रोड पर एक होटल में बिजली चोरी का मामला सामने आया. जहां पर बिजली को डायरेक्ट उपयोग में लिया जा रहा था. बिजली विभाग की टीम ने होटल पर 7.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. वहीं, मीटर की वीसीआर भरने के बाद होटल का कनेक्शन भी काट दिया.
बता दें कि इसके साथ ही बिजली विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान बिजली चोरी के साथ ही बिजली का दुरुपयोग होने के मामले भी सामने आए हैं. आमेर के सागर रोड पर एक कपड़ा शोरूम में बिजली का दुरुपयोग होता हुआ मिला, जहां घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल उपयोग में लिया जा रहा था. जिस पर बिजली विभाग की टीम ने 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर वीसीआर भरी.
पढ़ेें- धौलपुरः त्योहारी सीजन में भी बाजार से गायब रौनक, कारोबारी हो रहे प्रभावित
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एक्शन को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता विकास बंसल ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की आगे भी इसी तरह से अभियान जारी रहेगा ताकि बिजली चोरी पर लगाम लग सके. बिजली विभाग के एईएन विकास बंसल और जेईएन पल्लवी नाग के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.