जयपुर. शिक्षक भर्ती 1998 के चयनित शिक्षकों ने रविवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर झाड़ू लगा कर विरोध जताया. नियुक्ति नहीं मिलने के कारण चयनित शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इन चयनित शिक्षकों को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए 137 दिन हो चुके हैं.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे चयनित शिक्षक 21 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है. ये शिक्षक कलेक्ट्रेट पर कई त्यौहार मना चुके हैं. इससे पहले राखी, करवा चौथ, होली भी यही मना चुके हैं. इन सब के बावजूद भी सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. इसी बात को लेकर उनमें काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि वह गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं फिर भी सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही.
अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ 1998 के सचिव विजेंद्र सिंह ने बताया कि 21 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी हमारी नियुक्ति नहीं हो पा रही है. हम से कम अंक वालों की नौकरी लग चुकी है. हम यहां बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार ने हमें झाड़ू लगाने पर मजबूर कर दिया है.
पढ़ें- दो बेटियों को गोली मारने के बाद पिता ने खुद को भी गोली मार की आत्महत्या
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साढ़े 4 महीने से हम लोग यहां हैं इसलिए हमें लगता है कि यही हमारा घर है. इसलिए हम दिवाली पर धरना स्थल की सफाई कर रहे हैं. विजेंद्र सिंह ने कहा कि हो सकता है कि दिवाली भी यही धरना स्थल पर मनानी पड़े.