जयपुर. शहर के आमेर में कूकस स्थित साईं बाबा मंदिर के पास शुक्रवार रात को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर घायल हो गया था. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर नाहरगढ़ पार्क में पहुंचाया. जहां जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर घायल पैंथर का इलाज कर रहे हैं.
पैंथर को वाहन की टक्कर लगने से अंदरूनी चोटें आई हैं, जिससे पैंथर का चलना फिरना मुश्किल हो रहा है. जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर ने बताया कि पैंथर को इलाज मिलने से राहत मिली है. पैंथर के पैर, कमर और पीठ पर घाव और अंदरूनी चोटें भी लगी है. पैंथर को दर्द से राहत दिलाने के लिए मेडिसिन दी जा रही है. 3 वर्षीय फीमेल पैंथर की स्थिति में पहले की बजाय अब सुधार नजर आने लगा है. पैंथर को स्वस्थ होने के बाद इसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले शुक्रवार की रात को आमेर के कुकर साईं बाबा मंदिर के पास दिल्ली रोड पर अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह घायल हो गया था. संभवतया पैंथर भोजन पानी की तलाश में कुकस जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र की तरफ आया था. इस दौरान सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने पैंथर को घायल देखकर वन विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पैंथर घायल अवस्था में भी खिसकते हुए जंगल की तरफ बढ़ रहा था. डॉक्टर ने पैंथर का रेस्क्यू कर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन पैंथर जंगलों से निकलकर बाहर आते रहते हैं. इनके लिए जंगल में खाने पीने की व्यवस्थाए की जानी चाहिए. जिससे वन्यजीव जंगलों से बाहर नहीं निकले. कई बार आबादी क्षेत्रों में पैंथर के आने से दहशत का माहौल भी बन जाता है.