जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है मगर अपने ही विधायकों के पाला बदलने का ऐसा डर है कि विधायकों की बाड़ाबंदी की गई है. वहीं चारों तरफ पुलिस का अभेद सुरक्षा चक्र भी बनाया गया है. जेडब्ल्यू मैरियट के इस रिसोर्ट को राजस्थान पुलिस के करीब एक हजार जवान तैनात किए गए है. जिसमें तो कुछ वर्दी में तो कुछ सादा वर्दी में तैनात है.
हालांकि सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा है जो रिसोर्ट के चारों तरफ नजरें गढ़ाए हुए है. वहीं इन पुलिसकर्मियों को सिर्फ आने-जाने वालों की ही सुरक्षा पर नहीं बल्कि खासतौर पर विधायकों पर नजर रखने को बोला गया हैं.
बता दें, कि पहले भी राजस्थान में विधायकों की बाड़ाबंदी के बीच कुछ विधायक अचानक गायब हो गए थे. यहां तक कि मेयर उपचुनाव में भी बाड़ाबंदी को तोड़ पार्षद दीवार फांदकर भाग गए थे. ऐसे में इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए रिसोर्ट के बाहर सादा वर्दी में जवान इस लिए तैनात किए गए है, ताकि किसी को पुलिसकर्मी होने की भनक ना लगे. ऐसे में किस तरह से पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है ताकि विधायकों पर नजर रखे.
पढ़ेंः शिकायत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं बल्कि कानूनी तौर पर दर्ज करवाई, जिससे सच्चाई आ सके सामने: महेश जोशी
ऐसे में अंदाजा लगाना आसान है कि किस तरह सरकार के अंदर एक खौफ है जो कि इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को रिसोर्ट के अंदर और बाहर तैनात किया है. जिससे की कोई इनको तोड़ ना सके. जानकारी के अनुसार शिव विलास रिसोर्ट में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायकों ने मुख्यमंत्री को शिकायत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जेडब्ल्यू मेरियट में शिफ्ट करने का फैसला लिया.