जयपुर. भाजपा में शुरू होने वाली संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं की अहम कार्यशाला रखी गई है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होने वाली संगठन संरचना कार्यशाला को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश और राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी हंसराज गंगाराम अहीर संबोधित करेंगे. बैठक में प्रदेश भर से 250 से अधिक प्रमुख भाजपा नेता शमिल होंगे.
पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के ट्वीट पर मचा सियासी बवाल, भाजपा ने मांगा इस्तीफा
कार्यशाला में यह नेता होंगे शामिल
संगठन संरचना कार्यशाला सोमवार सुबह करीब 10 बजे शुरू होगी. कार्यशाला के शुभारंभ में पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत नेता अरुण जेटली के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और उसके बाद कार्यशाला शुरू होगी. संगठनात्मक चुनाव की दृष्टि से बनाए गए प्रदेश में सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल के अनुसार कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, ,जिला चुनाव अधिकारी, सह अधिकारी, जिला चुनाव सहायक सदस्यता अभियान के संभाग संयोजक, संभाग संयोजक और जिला संयोजक शामिल होंगे.