जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से जयपुर के तमाम पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को खुद का कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए काम करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं.
हाल ही में राजधानी के आमेर और ब्रह्मपुरी थाने में पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दो आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मचा हुआ है. जिसे देखते हुए आला अधिकारियों की ओर से निर्देश जारी कर पुलिस कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पुलिस कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत पुलिस कर्मियों को यह कहा गया है कि जब भी वह किसी आरोपी को पकड़ने जाए तो कम से कम आरोपियों के संपर्क में आने का प्रयास करें. यदि इस दौरान आरोपी के पास जाना भी पड़े तो पुलिसकर्मी मास्क लगाएं और अपने हाथों को सैनिटाइज करें.
वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सबसे पहले उसकी कोविड जांच कराई जाए और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उससे पूछताछ की जाए. इस प्रकार से खुद का पूर्ण बचाव करते हुए ही पुलिस कर्मियों की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया जाए. यदि किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो वह तुरंत स्वयं को आइसोलेट करें और अपनी कोरोना जांच करवाएं.