जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली की अध्यक्षता में वक्फ बोर्ड की पहली बैठक हुई. बोर्ड कार्यालय में हुई ये बैठक गुरुवार देर शाम तक चली. बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
अनियमितता के आरोपी पूर्व वक्फ बोर्ड सदस्य और कमेटी पदाधिकारियों समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज होगी. इनमें हनुमानगढ़ से पूर्व वक्फ बोर्ड सदस्य कारी फतेह मोहम्मद, बयाना से गरबरुद्दीन खान, बुंदू खान, झुंझुनू के अख्तर चोपदार, माउंट आबू के अर्बुदा एंटरप्राइजेज, जयपुर के यूसुफ नाई और एक अन्य पर अनियमितता फर्जीवाड़ा और गबन के मामले में FIR दर्ज करने का प्रस्ताव पास किया गया.
इन बडे़ मुद्दों पर हुई चर्चा:-
1. बैठक में प्रदेश में 3 हॉस्टल बनाने का निर्णय भी किया गया. ये हॉस्टल जयपुर के सी स्कीम, आमेर और सीकर के फतेहपुर में बनेंगे. वहीं मुसाफिरखाना विकास समिति का गठन भी किया जाएगा. जिसका प्रस्ताव बैठक में पास किया गया.
पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़
2. जयपुर में ज्वेलर्स के लिए घाट गेट पर एक कॉम्प्लेक्स बनेगा, जिससे नगीना व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा.
3. सिंघाना कब्रिस्तान की विवादित किराएदारी और दुकान निर्माण की एनओसी का प्रस्ताव भी बैठक में रद्द किया गया.
4. झुंझुनू दरगाह हजरत कमरुद्दीन शाह में बनी दुकानों की एनओसी निरस्त.
5. जमातखाना अलकुरेश को नियमानुसार किराया लेकर भूमि की किराएदारी और निर्माण के लिए एनओसी भी वक्फ बोर्ड बैठक में दी गई है.
6. वक्फ बोर्ड कार्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया.