जयपुर. हिंदू धर्म में सोने का ज्योतिषीय महत्व है. सोना देवगुरु बृहस्पति की धातु माना गया (Importance of buying gold on Akshaya Tritiya) है. देवगुरु बृहस्पति से शुभ फल पाने के लिए सोना खरीदना, उसकी पूजा और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया (आखा तीज) पर सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. इस साल (Akshaya Tritiya on 3rd May) अक्षय तृतीया 3 मई को है. ज्योतिषाचार्य डॉ अमित व्यास के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है. वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले वर-वधू के आभूषण के रूप में सोना खरीदने की मान्यता शुरू से ही रही है. लेकिन इसके पीछे धार्मिक और ज्योतिष महत्व भी है.
पढ़े:अक्षय तृतीय पर सोने का बाजार कोविड से प्रभावित होने की आशंका, डिजिटल खरीद का सुझाव
सोने को बृहस्पति और सूर्य ग्रह से जोड़ा जाता है. मानव शरीर की कुछ ऐसी व्याधियां होती हैं, जो सूर्य से आती हैं. अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीद कर पहना जाता है तो सूर्य से संबंधित जो बीमारियां हैं उन्हें दूर करने में सफलता प्राप्त होती है. वहीं बृहस्पति ज्योतिष में सबसे बड़ा ग्रह है और मानव जीवन पर उसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव रहता है. शिक्षा, वैवाहिक जीवन, संतान और भौतिक सुख इसी से जुड़ा है.
यदि आखातीज पर सोना खरीदा जाता है, तो ये निश्चित है कि बृहस्पति का पॉजिटिव इफेक्ट जीवन पर पड़ता है और व्यक्ति अपने जीवन को सुरक्षित महसूस करता है. बृहस्पति और सूर्य ग्रह की प्रभावशीलता को अपने फेवर में करने के लिए आखातीज पर गोल्ड खरीदना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें लंबे समय तक चलती हैं. उन्होंने बताया कि महंगाई के दौर में कुछ चीजें व्यवहारिक नहीं हो पाती हैं. धार्मिक महत्व और ज्योतिष महत्व का लाभ लेने के उद्देश्य से सोना खरीदा जा सकता है.
पढ़े:इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर कोरोना महामारी की वजह से नहीं होंगे सामूहिक विवाह समारोह
वहीं सोना-चांदी व्यापारियों को अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन से काफी उम्मीदें हैं. सराफा बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष खुटेटा ने बताया कि कोविड के बाद का सीजन अच्छा गया है. आशा है कि आगामी शादियों का सीजन व्यापार के लिए और अच्छा रहेगा. वर्तमान में सोना करीब 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 70,000 रुपए किलो है. आने वाले समय में ये रेट और बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सोने की पूर्ति और कोई धातु नहीं कर सकती. ये एक इन्वेस्टमेंट है. शादी में यदि ये वर-वधु को भी दिया जा रहा है, तो ये इन्वेस्टमेंट है दिनों दिन उसकी वैल्यू बढ़ेगी ही.