जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के दौरान 8 लाख 72 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है. इस बरामदगी के साथ प्रदेश में अब तक करीब 1.97 करोड़ रुपए राशि की सामग्री जब्त कर ली गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तारानगर में एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने एक चौपहिया वाहन में 288 शराब के कार्टून बरामद किए. उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत 8 लाख 72 हजार रुपए आंकी गई है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत कैबिनेट का अहम निर्णय, EWS वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव मंजूर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूरू जिले में अब तक 57 लाख 40 हजार 864, राजसमंद में 3 लाख 20 हजार 492 और भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक एक करोड़, 36 लाख 9368 रुपए मूल्य की अवैध शराब, अवैध नगद राशि और अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की गई है.
गुप्ता ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की नजर चुनाव के दौरान अवैध शराब, नगद राशि और संदेहास्पद सामग्रियों पर पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती रहेंगी.