जयपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. रेलवे पुलिस ने राजधानी में सप्लाई होने वाली अवैध सिगरेटों को बरामद किया है. बाजार में इन सिगरेटों की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस के द्वारा विदेशी सिगरेट के जयपुर में 3845 पैकेट बरामद की है, जिनकी कुल कीमत 8,84,650 रुपए बताई जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के निरीक्षक राजकुमार के अनुसार रेलवे पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दिल्ली से जयपुर विदेशी ब्रांड की सिगरेट अवैध तरीके से लेकर आई जा रही है.
पढ़ें- भीलवाड़ाः धूमधाम से निकली 'जिंदा' पुरुष की शव यात्रा
ऐसे में रेलवे पुलिस के द्वारा सूचना पर उपनिरीक्षक निशिकांत तिवारी, कांस्टेबल राजेंद्र कुमावत के साथ एक चेकिंग अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत रेलवे पुलिस को पार्सल ऑफिस में लाखों रुपए की विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई है. निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि चेकिंग के अंतर्गत चार नग बुक शुदा दागिने कब्जे में लिए है, जिनमें कुल 3845 विदेशी सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेटस की बाजार में कुल कीमत 8,84,650 रुपये भी बताई जा रही है.
पढ़ेंः Corona virus की रोकथाम के लिए इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रेलवे पुलिस के अनुसार इन सभी सामान को जब्त कर लिया गया हैऔर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इन मामलों की सूचना सेंट्रल एक्साइज जीएसटी शाखा को भी दे दी गई है, ऐसे में अब रेलवे पुलिस के द्वारा अवैध सिगरेट के तस्कर को पकड़ने के लिए भी टीम बनाई गई है, जिसके बाद रेलवे पुलिस तस्कर की तलाश में भी जुट गई है.